रायपुर: रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में जनजातीय गौरव दिवस एवं अंतरराज्यीय आदिवासी लोक नृत्य महोत्सव का शुभारंभ सीएम विष्णुदेव साय ने किया. इस अवसर पर पूरी कैबिनेट मौजूद रही. आदिवासी लोक नृत्य महोत्सव में 21 राज्यों के 28 दल नृत्य की प्रस्तुति देंगे. कलाकार अपने अपने राज्यों की आदिवासी संस्कृतियों की छटा बिखेरेंगे.
आदिवासी लोक नृत्य महोत्सव का शुभारंभ: कार्यक्रम का उद्घाटन करने से पहले सीएम साय ने देव गुड़ी में पूजा अर्चना की. अलग अलग स्टॉल का निरीक्षण किया. अंतरराज्यीय आदिवासी लोक नृत्य महोत्सव का शुभारंभ के दौरान छत्तीसगढ़ और देशभर के नृतक दल मुख्य मंच के सामने अपनी टीम के साथ पहुंचे. सीएम साय ने कलाकारों को संबोधित किया.
LIVE:जनजातीय गौरव दिवस व अंतर्राज्यीय आदिवासी लोक नृत्य महोत्सवउद्घाटन https://t.co/r4zBN4uGub
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) November 14, 2024
सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लिए ये गर्व की बात है कि देशभर के कलाकार छत्तीसगढ़ में अपने प्रदेश की संस्कृति और कला का प्रदर्शन करने पहुंचे हैं. विष्णुदेव साय ने कहा कि वह आज ज्यादा समय कलाकारों को नहीं दे पाएंगे. लेकिन कलाकारों को आश्वस्त किया कि शुक्रवार को जनजातीय गौरव दिवस एवं अंतरराज्यीय आदिवासी लोक नृत्य महोत्सव के समापन में वह जरूर कलाकारों की प्रस्तुति देखेंगे.
जमुई में बिरसा मुंडा कार्यक्रम में पीएम मोदी: कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि पीएम मोदी ने धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को गौरव दिवस के रूप में मनाने की निर्णय लिया. इससे पूरा आदिवासी समाज गौरवान्वित है. शुक्रवार पीएम मोदी बिहार के जमुई से पूरे देशभर के आदिवासी समाज को संबोधित करेंगे. साथ ही धरती आबा बिरसा मुंडा के जन्म जयंती पर देशभर के आदिवासियों के लिए 80 हजार करोड़ की योजनाओं का शुभारंभ करेंगे.