उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जान का दुश्मन बना भाई, मामूली सी बात पर छोटे को उतार दिया मौत के घाट - BROTHER KILLED YOUNGER BROTHER

हरिद्वार जिले के झबरेड़ा थाना में भाई ने ही भाई को उतारा मौत के घाट, झबरेड़ा थाना क्षेत्र का मामला.

haridwar
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 15, 2024, 8:23 PM IST

Updated : Oct 15, 2024, 8:30 PM IST

रुड़की: हरिद्वार जिले के झबरेड़ा थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है. यहां लखनोता के सुसाड़ी कला गांव में मामूली से घरेलू विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई को मौत के घाट उतार दिया. छोटे भाई का मर्डर करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची.

जानकारी के मुताबिक झबरेड़ा थाना क्षेत्र के सुसाड़ी गांव का रहने वाले ऋषि के दो बेटे हैं. बताया जा रहा है कि दोनों बेटे अलग-अलग रहते है. मंगलवार 15 अक्टूबर को को ऋषि का बड़ा बेटा बाबू धारदार हथियार लेकर अपने छोटे भाई अंकित के घर पहुंचा और बिना किसी चेतावनी के बाबू ने अंकित के सिर पर हमला कर दिया.

इस हमले में अंकित लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया. बताया गया है कि दोनों भाइयों के बीच यह विवाद मामूली था, लेकिन गुस्से में आकर बाबू ने आपा खो दिया और अंकित जान ले ली. दोनों भाइयों के बीच करीब एक साल पहले भी किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, उस समय तो किसी तरह से मामला सुलझा लिया गया था.

वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी तत्काल वारदात स्थल पहुंची. पुलिस ने पंचनामे की कार्रवाई कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल रूड़की भेजा. हत्या के बाद से ही आरोपी बाबू फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है. झबरेड़ा थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है.

पढ़ें--

Last Updated : Oct 15, 2024, 8:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details