बिजनौर :नूरपुर इलाके के एक गांव में बड़े भाई ने चाकुओं से गोदकर छोटे भाई को गंभीर रूप से घायल कर दिया. कुछ ही देर में युवक की मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. जानकारी मिलने पर पुलिस भी पहुंच गए. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया. कुछ देर के प्रयास के बाद आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया. घटना के पीछे का कारण मकान का विवाद बताया जा रहा है.
नूरपुर थाना क्षेत्र के धोलागढ़ गांव में विनेश का अपने छोटे भाई मोहित से नए बने मकान को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था. रविवार की रात 9 बजे इसी मामले में फिर से दोनों भाइयों में विवाद हो गया. विनेश ने चाकू से मोहित पर हमला कर दिया. ताबड़तोड़ वार से मोहित गंभीर रूप से घायल हो गया. कुछ ही देर में मौके पर उसकी मौत हो गई.