बलरामपुर:पीएम मोदी की ओर से "एक पेड़ मां के नाम" अभियान चलाया गया है. इस अभियान के तहत हर किसी को एक पेड़ अपनी मां के नाम लगाने की अपील पीएम मोदी ने की है. इस बीच बलरामपुर रामानुजगंज के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल परिसर में गुरूवार को बच्चों ने वृक्षारोपण किया है. इस दौरान बच्चों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई. इस दौरान सभी ने लोगों से पौधारोपण की अपील की.
स्कूली बच्चों को दिलाई गई शपथ: रामानुजगंज के स्वामी आत्मानंद स्कूल के प्रिंसिपल हरिओम गुप्ता ने ईटीवी भारत से कहा, "आज हमारे स्कूल में वन विभाग की ओर से "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. स्कूल के सभी शिक्षकों और बच्चों द्वारा यहां पौधारोपण किया गया. साथ ही सभी को शपथ दिलाई गई कि ये अपने द्वारा लगाए गए पौधे की देखभाल और संरक्षण करेंगे.