नई दिल्लीःदिल्ली डिवीजन के 8 रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत रेलवे स्टेशन के तहत बनाया जाएगा. इन स्टेशनों में तिलक ब्रिज रेलवे स्टेशन, बल्लभगढ़, फरीदाबाद न्यू टाउन, गोहाना, गुरुग्राम, मुजफ्फरनगर, मेरठ सिटी जंक्शन और पलवल शामिल हैं. करोड़ों की लागत से इन स्टेशनों का पुनर्निर्माण होगा. इन रेलवे स्टेशनों को स्थानीय संस्कृति और विरासत को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा. यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी.
तिलक ब्रिज रेलवे स्टेशन:दिल्ली के तिलक ब्रिज रेलवे स्टेशन को 25.11 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा. स्टेशन भवन में कैफेटेरिया, एक स्टेशन एक उत्पाद का स्टॉल, प्रतीक्षालय, शौचालय, सर्कुलेटिंग क्षेत्र, पार्किंग, अलग प्रवेश-निकासी और दिव्यांगजन व बुजुर्गों के अनुकूल रेलवे स्टेशन बनेगा. प्लेटफार्म पर जीपीएस आधारित घड़ी लगाई जाएंगी.
गोहाना रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास 19.50 करोड़ रुपए से होगा. गोहाना रेलवे स्टेशन:दिल्ली मंडल के गोहाना रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास 19.50 करोड़ रुपए से होगा. बहुमंजिला इस रेलवे स्टेशन में ड्रॉप-ऑफ और पिकअप पॉइंट, कैफेटेरिया के साथ एक स्टेशन-एक उत्पाद का स्टॉल, अच्छे वेटिंग हॉल, शौचालय बनाए जाएंगे. सर्कुलेटिंग क्षेत्र और पार्किंग का विकास, सर्कुलेटिंग क्षेत्र में यातायात की आवाजाही के लिए अलग प्रवेश और निकास प्रदान किया जाएगा. प्लेटफार्म की सतह और मौजूदा शेल्टर की छत में सुधार होंगे. दिव्यांगजन और बुजुर्गों के लिए रैंप भी बनेगा. 12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज के निर्माण समेत अन्य कार्य होंगे.
बल्लभगढ़ स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 48.95 करोड़ की लागत से पुनर्विकास होगा. बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन:बल्लभगढ़ स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 48.95 करोड़ की लागत से पुनर्विकास होगा. यहां पर वेटिंग रूम और आरक्षित लाउंज के साथ यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए नए स्टेशन भवन का निर्माण होगा. साथ ही स्टेशन दिव्यांगजनों के अनुकूल होगा.
फरीदाबाद न्यू टाउन रेलवे स्टेशन को 34.88 करोड़ की लागत से संवारा जाएगा. फरीदाबाद न्यू टाउन रेलवे स्टेशन:फरीदाबाद न्यू टाउन रेलवे स्टेशन को 34.88 करोड़ की लागत से संवारा जाएगा. यहां आंशिक रूप से नए स्टेशन भवन बनेगा, सर्कुलेटिंग क्षेत्र का विकास और पार्किंग सहित अन्य सुविधाएं होंगी. प्लेटफार्मों पर मौजूद पुराने कमरों और दुकानों को हटाया जाएगा. यात्रियों के लिए पिक एंड ड्रॉप सुविधा होगी. स्टेशन दिव्यांगजनों के अनुकूल होगा. स्थानीय कला व ऐतिहासिक स्मारकों के अनुरूप रेलवे स्टेशन बनेगा.
मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन 20.04 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक सुविधाओं वाला बनाया जाएगा मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशनःमुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन 20.04 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक सुविधाओं वाला बनाया जाएगा. कैफेटेरिया, एक स्टेशन-एक उत्पाद का स्टॉल, प्रतीक्षालय, शौचालय, सर्कुलेटिंग एरिया एवं पार्किंग का विकास, प्लेटफार्म की सतह और मौजूदा शेल्टरों की छत में सुधार, मौजूदा प्लेटफार्मों पर अतिरिक्त प्लेटफार्म शेल्टरों का विकास आदि कार्य होंगे. 12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज का निर्माण भी होगा.
पलवल रेलवे स्टेशन का 45.39 करोड़ की लागत से पुनर्निर्माण किया जाएगा. पलवल रेलवे स्टेशनःपलवल रेलवे स्टेशन का 45.39 करोड़ की लागत से पुनर्निर्माण किया जाएगा. स्टेशन का भवन, बरामदा, कैफेटेरिया, एक स्टेशन-एक उत्पाद का स्टॉल, प्रतीक्षालय, शौचालय, सर्कुलेटिंग एरिया एवं पार्किंग का विकास, प्लेटफार्म की सतह व मौजूदा शेल्टर की छत में सुधार, प्लेटफार्मों पर अतिरिक्त शेल्टर का विकास, दिव्यांगजन सुविधाओं के लिए रैंप आदि का निर्माण किया जाएगा.
मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन का 250 करोड़ की लागत से पुनर्विकास होगा. मेरठ सिटी रेलवे स्टेशनःमेरठ सिटी रेलवे स्टेशन का 250 करोड़ की लागत से पुनर्विकास होगा. रेलवे स्टेशन के दोनों तरफ प्रवेश द्वारा होंगे. स्टेशन का भवन बहुमंजिला व आकर्षक होगा. यहां कैफेटेरिया, 36 मीटर चौड़ा कॉनकोर्स, एफओबी, लिफ्ट, एस्केलेटर और फूड प्लाजा आदि बनाएं जाएंगे. चित्रों के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम, महाभारत काल और मेरठ के उद्योगों का चित्रण किया जाएगा.
295.28 करोड़ रुपये से इस रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास होगा गुरुग्राम का गुड़गांव रेलवे स्टेशनःगुडगांव रेलवे स्टेशन भी दिल्ली मंडल में आता है. 295.28 करोड़ रुपये से इस रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास होगा, जिसमें साइबर सिटी की झलक दिखेगी. बहुमंजिला रेलवे स्टेशन के ऊपर के 6 मंजिल वाणिज्यिक स्थानों के लिए समर्पित होंगे. एक 50-मीटर चौड़ा एयर कॉनकोर्स और मल्टीलेवल पार्किंग की सुविधा होगी. स्टेशन के दोनों ओर से प्रवेश की सुविधा होगी. स्टेशन परिसर के भीतर समान साइनेज, मानचित्र और ट्रेन सूचना प्रणाली यात्रियों का कुशलतापूर्वक मार्गदर्शन करेंगी. यात्रियों की आवाजाही को सुव्यवस्थित करने के लिए आगमन और प्रस्थान के लिए एक अलग प्रवाह की योजना है.
ये भी पढ़ें:दिल्ली डिवीजन के 8 रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प, 30 ओवरब्रिज व अंडरपास से सुरक्षित होगा आवागमन