पलामूःअनैतिक संबंध में हत्या के मामले पलामू में बढ़ गए हैं. झूठा प्यार पाने की चाहत में पति-पत्नी एक-दूसरे के जान के प्यासे बन गए हैं. महिला थाना में पहुंचने वाली शिकायतों में 60 प्रतिशत से भी अधिक शिकायतें अनैतिक संबंध से जुड़ी हुई हैं.
छह माह में आठ हत्या अनैतिक संबंध में
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार पिछले छह महीने में पलामू के इलाके में लगभग 63 लोगों की हत्या हुई है. जिसमें से आठ हत्या अनैतिक संबंध में हुई है.कई मामलों में पति ने पत्नी की हत्या की है, जबकि कई मामलों में पत्नी ने अपनी प्रेमी के माध्यम से पति की हत्या करा दी है.
प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश
25 जुलाई को पलामू के पांकी थाना क्षेत्र में अजय राम नामक व्यक्ति की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस के अनुसंधान में चौंकाने वाले तथ्य निकलकर सामने आए. दरअसल, पत्नी ने ही अपनी प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या के साजिश रची थी. पत्नी के सामने ही प्रेमी ने पति का गला काटा था. पुलिस ने अजय राम के हत्या की आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. अजय राम चार बच्चों का पिता था.
पति को मारने के लिए शूटर को दिए पैसे
वहीं दो जुलाई को पलामू के मनातू थाना क्षेत्र में बाइक सवार एक दंपति पर फायरिंग की घटना हुई थी.पुलिस ने जब अनुसंधान किया तो पता चला की पत्नी ने ही अपने प्यार को पाने के लिए पति की हत्या की साजिश रची थी.पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर शूटर को पैसे दिए थे.पुलिस ने मामले में आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
महिला ने प्रेमी के साथ रहने की जताई थी इच्छा
वहीं कुछ दिनों पहले पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र में एक पांच बच्चों की मां यह शिकायत लेकर पहुंची थी को उसका संबंध एक युवक के साथ है. वह उसके साथ शादी करना चाहती है. महिला ने धनबाद में युवक के साथ शादी को लेकर इकरारनामा भी किया था.महिला पलामू की रहने वाली है, जबकि उसका प्रेमी छतरपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है.
कुछ दिन पहले तीन बच्चों की मां भागी थी प्रेमी के साथ