धौलपुर:नेशनल हाईवे 123 पर ठाकुर दास का नगला गांव के नजदीक रिंग रोड पॉइंट पर कार और बोलेरो में जोरदार टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में पांच महिलाओं समेत 8 लोग घायल हो गए. घायलों को हाईवे एंबुलेंस की मदद से सैपऊ राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया. इनमें से तीन घायलों की गंभीर स्थिति होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
थाना प्रभारी वीरेंद्र मीणा ने बताया कि परौआ निवासी खेमचंद जाटव पुत्र दौजीराम जाटव अपनी पत्नी और रूपवास के नोरदा गांव निवासी रिश्तेदार सुभाष और उसकी पत्नी विमला पुत्र अंशु के साथ कार से गांव से भरतपुर जा रहे थे. दूसरी और नगला अंबर खां निवासी सतीश पुत्र रामभरोसी गुर्जर बोलेरो से गांव फतेहपुर से सवारियां लेकर लौट रहा था. लौटते समय ठाकुरदास का नगला के पास उसने रिंग रोड की तरफ गाड़ी मोड़ दी.