बीजापुर:बस्तर संभाग में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार बढ़ती जा रही है. सर्च ऑपरेशन चलाकर नक्सलियों को पकड़ा जा रहा है. शुक्रवार को बीजापुर में संयुक्त बल को नक्सल मामले में सफलता मिली है. फोर्स की टीम ने 8 नक्सलियों को गिरफ्तार किया.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रकांत गवर्ना ने इसकी पुष्टि की. एसपी ने बताया कि सारकेगुड़ा के राजपेटा से 18 दिसंबर को जिला पुलिस बल, केंद्रीय सुरक्षा बल की 210 व 168 बटालियन की टीम बासागुड़ा व नैमेड़ में विशेष अभियान पर निकली थी. जवानों को देखकर 4 संदिग्ध भागने लगे. जवानों ने तीनों को पकड़ा और उनसे पूछताछ की. उनके पास मिले सामान से उनके नक्सली होने की पुष्टि हुई.
बीजापुर नक्सली गिरफ्तार (ETV Bharat Chhattisgarh)
बासागुड़ा में विस्फोटक के साथ नक्सली गिरफ्तार:पुलिस ने नागेश बोड्डुगुल्ला 31वर्ष, मासा हेमला 35वर्ष, सन्नू ओयाम 53 वर्ष व लेकाम छोटु 21वर्ष को गिरफ्तार किया. उनके पास से कुकर बम, टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, बिजली तार, दवाईयां व माओवादी साहित्य बरामद किया. चारों किसी नक्सली घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे थे इसी दौरान पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया.
नैमेड में 4 नक्सली गिरफ्तार: वहीं दूसरे मामले में नैमेड पुलिस ने जनताना सरकार सदस्य शंकर पुनेम 25 वर्ष, बदरु अवलम 38 वर्ष, सन्नू पोयाम 35 वर्ष व कमलू हेमला 34 वर्ष को गिरफ्तार किया है. सभी नक्सली विस्फोटक सामग्री के साथ हत्थे चढ़े हैं. बासागुड़ा और नैमेड़ में पकड़े गए सबही नक्सलियों को सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया, जिसके बाद सभी को जेल भेज दिया गया.