सिमडेगा:सिमडेगा पुलिस को आज एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने छापेमारी के तहत आठ अंतरराज्यीय पशु तस्करों को गिरफ्तार किया. एसडीपीओ ने बताया कि वरीय पुलिस पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी. सूचना में बताया गया कि ओडिशा से सिमडेगा के रास्ते पशु तस्करों द्वारा अवैध रूप से कुछ गोवंशीय पशुओं को रांची ले जाया जा रहा है. इसके बाद मिली सूचना के आधार पर पुलिस के द्वारा एक संयुक्त दल का गठन किया गया और छापेमारी शुरू की गई.
छापेमारी के दौरान आठ अंतरराज्यीय पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया. वहीं, मौके पर से तस्करी के लिए ले जा रहे चार गोवंशीय पशु, तीन पिकअप वाहन एवं रैकी करने में इस्तेमाल होने वाली एक पल्सर मोटरसाइकिल भी बरामद किए गए हैं. इस संदर्भ में मुफसिल थाना कांड सं0-10/24 के धारा-317 (5)/3(5) बी०एन०एस०, 12(1) (2) झारखंड गोवंशीय पशु हत्या प्रतिषेध अधिनियम 2005 एवं 11 (1) (ए)/11 (1) (डी) पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने घटना में अपना संलिप्तता को स्वीकार किया है.