हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ईद-उल-फितर की तैयारियों में जुटे लोग, बाजारों में दिखी रमजान की रौनक

Eid Ul Fitr 2024:भारत समेत दुनियाभर में ईद की तैयारी चल रही है. पूरे रमजान मुस्लिम समुदाय के लोग सुबह सूरज निकलने से लेकर सूरज छिपने तक रोजा रखते हैं. इस दौरान खाना ही नहीं पानी तक नहीं पीते. इस पर्व पर हरियाणा में हिंदू-मुसलमान एकता की झलक भी नजर आती है.

Eid Ul Fitr 2024
Eid Ul Fitr 2024

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 9, 2024, 10:23 PM IST

नूंह:मुसलमानों के बड़े त्योहार ईद उल फितर की तैयारियां जोरों पर है. सबसे खास बात है कि ईद के त्यौहार पर हिंदू-मुस्लिम एकता की झलक भी हरियाणा के मेवात जिले में दिखाई पड़ती है. शहरों में अधिकतर दुकानदार हिंदू समाज से संबंध रखते हैं, तो खरीददार मुस्लिम समाज के लोग हैं.

हिंदू-मुसलमान एकता की झलक: हिंदू समाज के लोग दीपावली व होली पर्व पर मुसलमानों के घर मिठाइयां भेजते हैं. तो मुसलमान भी ईद के पर्व पर सेवइयां और खीर इत्यादि लजीज व्यंजन हिंदू समाज के अपने यार दोस्तों के घर या पड़ोसियों के घर भेजते हैं. इसलिए यह इलाका देशभर में अमन व भाईचारे के लिए अपनी एक अलग पहचान रखता है. बाजारों में भीड़ उमड़ रही है. लोग चावल, चीनी, काजू, बादाम, कपड़े, जूते इत्यादि जरूरी सामान खरीद रहे हैं. सबसे खास बात यह है कि रसोई गैस, डीजल पेट्रोल, तेज इत्यादि के लगातार बढ़ रहे दामों के अलावा अन्य सामान पर भी महंगाई की मार इस बार लोगों को झेलनी पड़ रही है.

Eid Ul Fitr 2024

अब चांद का इंतजार: लेकिन महंगाई की परवाह किए बिना लोग अपनी हैसियत के हिसाब से जमकर खरीदारी कर रहे हैं. जिससे दुकानदारों के चेहरे पर भी कुछ रौनक देखने को मिल रही है. मुसलमानों का ईद उल फितर सबसे बड़ा पर्व है. इसलिए बाजार, मस्जिद, ईदगाह से लेकर क्षेत्र में अलग ही रौनक दिखाई देती है. इस महीने में दुकानदार साल भर की अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं. सभी को इस माह और ईद का बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है.

ये भी पढ़ें:चैत्र नवरात्रि के पहले दिन झज्जर के मां भीमेश्वरी देवी के दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, महाभारतकालीन है मंदिर का इतिहास - Chaitra Navratri 2024

ये भी पढ़ें:सोमवती अमावस्या 2024: स्नान और दान के साथ शिव-पार्वती की पूजा से आर्थिक तंगी होगी दूर! इस दिन भूलकर भी न करें ये काम - Somvati Amavasya 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details