पंचकूला: हरियाणा और चंडीगढ़ में कल, 12 फरवरी को संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती समारोह के अवसर पर प्रदेश भर की सभी स्कूलों में अवकाश रहेगा. इस संबंध में शिक्षा निदेशालय द्वारा आदेश भी जारी किए गए हैं. इसके अलावा प्रदेश भर के सभी बोर्ड, निगम, संस्थान व अन्य सरकारी कार्यालय भी बंद रहेंगे. शिक्षा विभाग ने चेताया है कि अगर कोई विद्यालय इस आदेश की अवहेलना करेगा तो उस पर कार्रवाई होगी.
पंचकूला रविदास भवन पहुंचेंगे मुख्यमंत्री: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती के पावन अवसर पर कल पंचकूला सेक्टर 15 स्थित गुरु रविदास भवन में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. इस समारोह की अध्यक्षता पूर्व निदेशक गेल इंडिया लिमिटेड एवं दिवंगत केंद्रीय मंत्री रत्न लाल कटारिया की पत्नी बंतो कटारिया करेंगी. इसके अलावा कालका की विधायक शक्ति रानी शर्मा, सेवानिवृत आईएएस टीडी जोगपाल, केएस भोरिया और पूर्व डीजीपी बीएस संधू बतौर विशिष्ट अतिथि पहुंचेंगे.
एसडीएम ने तैयारियों का जायजा लिया: एसडीएम चंद्रकांत कटारिया ने सेक्टर 15 गुरु रविदास भवन का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया और सभा के पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. उनके साथ एसीपी सुरेंद्र, एएसआर शिव शंकर समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे. उन्होंने विशेषकर पार्किंग का उचित प्रबंध करने को कहा.
सरकार बना रही महापुरुषों की जन्म जयंती: सभा के प्रधान कृष्ण कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा संत महापुरूष सम्मान एवं प्रचार प्रसार योजना के तहत महापुरुषों की जन्म जयंतियां मनाई जा रही हैं, ताकि महापुरुषों को पूर्ण मान सम्मान के साथ लोगों ने उनकी वाणी का प्रचार किया जा सके.
प्रभात फेरी और नगर कीर्तन का आयोजन: सभा के प्रधान ने बताया कि संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में अधिक से अधिक नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए गुरु रविदास भवन सेक्टर 15 द्वारा नियमित रूप से प्रभात फेरियां निकाल कर लोगों से संपर्क किया जा रहा है. इसके अलावा भव्य नगर कीर्तन का भी आयोजन किया गया. उप-प्रधान तेजपाल जौहर, पूर्व प्रधान बीएस रंगा, मोहन लाल, राजकपूर अहलावत, सेक्टर 12 आंबेडकर सभा के प्रधान सुरेश मोरका, महासचिव जयबीर रंगा एवं सभा के कई पदाधिकारियों की विभिन्न टीमें व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कर रही हैं.
![Holiday on Ravidas Jayanti in Chandigarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-02-2025/23522444_jd.jpg)
विभाग ने सभी स्कूलों को चेताया : मंगलवार को सभी जिला शिक्षा अधिकारी ने अपने-अपने जिलों से संबंधित सभी सरकारी और निजी विद्यालयों को लेटर जारी कर आदेश दिया है कि 12 फरवरी बुधवार को गुरु रविदास जयन्ती के उपलक्ष्य पर अवकाश रहेगा. प्रायः यह देखने में आता है कि राजपत्रित या अन्य घोषित अवकाशों के दौरान कुछ विद्यालय पढ़ाई के अतिरिक्त अन्य क्रियाकलापों के लिए विद्यार्थियों को विद्यालय में बुलाते है, जोकि गलत है. अगर ऐसा होता पाया गया तो स्कूल के मुखिया प्रशासनिक कार्यवाही के लिए जिम्मेदार होंगे.
करनाल में रविदास जयंती समारोह में पहुंचे कैबिनेट मंत्री : वहीं, आज मंगलवार को हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा संत गुरु रविदास जयंती के अवसर पर चल रहे कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए करनाल में पहुंचे. यहां पर उन्होंने इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. उन्होंने संत रविदास के बताए हुए मार्ग पर चलने के लिए लोगों से आवाह्न किया और कहा कि संत गुरु रविदास जैसे संतों ने समाज के सुधार के लिए काम किए हैं और समाज को एक नई दिशा देने का काम किया है.
इसे भी पढ़ें : आज स्कूलों की छुट्टी, फरवरी में इस दिन भी रहेगा अवकाश, जानिए वजह
इसे भी पढ़ें : हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज को पार्टी ने भेजा कारण बताओ नोटिस, सीएम के खिलाफ बयानबाजी पर मांगा जवाब