जयपुर.राजधानी जयपुर की ईदगाह पर बकरीद के मुबारक मौके पर सोमवार सुबह नमाज अदा की गई. इस दौरान बड़ी संख्या में नमाजी नमाज अदा करने के लिए पहुंचे. नमाज के बाद सभी ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दी. इसके बाद जयपुर शहर समेत प्रदेशभर में कुर्बानी का दौर शुरू हुआ. ईदगाह पर नमाजियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली-जयपुर मार्ग पर वाहनों का आवागमन डायवर्ट किया गया. सुरक्षा की दृष्टि से ईदगाह पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा, वहीं पुलिस सीसीटीवी से सुरक्षा में पैनी नजर रखी गई.
देश में अमन चैन की हुई दुआ :ईद उल अजहा की नमाज मुकम्मल होने के साथ ही दुआ में खुदा की बारगाह में हजारों हाथ उठे. इस दौरान देश में तरक्की, शांति और भाईचारे की विशेष दुआ की गई और लोगों ने गले मिलकर एक दूसरे को मुबारकबाद दी. इस बीच पुलिस प्रशासन भी काफी चाक चौबंद नजर आया.
पढ़ें.ईद पर मुंबई की देवनार मंडी में रहती है मेवात के बकरों की मांग, 45 हजार तक मिलती है कीमत
बकरा मंडी में दिखी थी रौनक :बकरीद के मौके पर कुर्बानी के लिए बकरे खरीदने के लिए जयपुर के दिल्ली रोड पर ईदगाह में रविवार रात तक बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. दिनभर रविवार को यहां चहल-पहल रही, आसपास के इलाकों से यहां बकरे खरीदने और बेचने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. मंडी में अजमेरी, गुर्जरी, तोतापरी, मेवाती और सिरोही समेत अन्य नस्लों की बकरों की बिक्री की गई. 15 हजार से लेकर 3 लाख रुपए तक बकरों की यहां बिक्री हुई. कई बकरों पर फिल्मी एक्टर्स के नाम भी लिखे गए.
जैसलमेर में मस्जिदों में भीड़ : स्वर्णनगरी में ईद के दिन बाजारों में रौनक है. सुबह से मस्जिदों में भीड़ नजर आ रही है. सुबह ईदगाहों में ईद की विशेष नमाज अदा कर देश में शांति सद्भावना और तरक्की के लिए प्रार्थना की गई. नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी. ईदगाह पर सुबह से मेले जैसा माहौल बना हुआ है.