झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में ईद उल फितर की धूम, एक-दूसरे के गले मिलकर लोगों ने पेश की ईद की मुबारकबाद - Eid Ul Fitr 2024 - EID UL FITR 2024

Eid in Dhanbad. धनबाद में ईद को लेकर जश्न का माहौल है. लोग गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं. वहीं धनबाद के निरसा में विभिन्न ईदगाह और मस्जिदों में ईद की नमाज अता की गयी.

Eid celebration in Dhanbad
धनबाद में ईद को लेकर जश्न

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 11, 2024, 11:24 AM IST

धनबाद में ईद उल फितर की धूम

धनबादः इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार रमजान के बाद शव्वाल की पहली तारीख को ईद उल फितर मनाई जाती है. ईद के दिन सुबह की नमाज पढ़ने के साथ ही इसकी शुरुआत हो जाती है. ईद उल फितर के साथ ही रोजे का भी समापन हो जाता है. गुरुवार को देश भर में ईद-उल-फितर धूमधाम से मनाई जा रही है.

कोयलांचल धनबाद की सभी ईदगाह और मस्जिदों पर बहुत बड़ी तादाद में लोग इकट्ठा हुए और नमाज अता की. ईद की नमाज के बाद सभी ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद. इस मौके पर बच्चे काफी खुश नजर आए, वहीं बड़े, बुजुर्ग सभी अल्लाह का शुक्रिया करते दिखाई दिये. शहर के शिवलीबाड़ी रहमत नगर के ईदगाह से बहुत ही खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं. मुस्लिम समुदाई के लोगों ने ईद की नमाज अता की और एक दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाईयां दी.

इस मौके पर निरसा के पूर्व विधायक अरुप चटर्जी, झामुमो के जिला अध्यक्ष लखी सोरेन और प्रशासन के लोग उपस्थित रहे. सभी ने ईद की बधाइयां दी, बड़ी मस्जिद के इमाम मौलाना मसूद अजहर कादरी ने कहा कि यह पर्व भाईचारगी का पर्व है, अल्लाह के हर बंदे आज के दिन एक दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाइयां देते हैं. अल्लाहताला सभी को खुशियां दे और देश मे अमन चैन बनी रहे.

पूर्व विधायक अरुप चटर्जी ने कहा कि अल्लाहताला सभी की मुराद को पूरा करें और सभी शांति के साथ भाईचारगी निभाए. झामुमो के जिला अध्यक्ष लखी सोरेन ने कहा कि ईद भाईचारगी का संदेश देता है. एक माह कठिन परिश्रम से रोजा रखते हैं और ईद के दिन एक दूसरे से गले मिलकर बधाई देते हैं. इस मौके पर उपस्थित मुखिया प्रतिनिधि मोहमद मुस्तकिम ने कहा कि पूरे हिंदुस्तान में आज बड़े ही हर्षोल्लास के साथ भाईचारगी का पर्व मनाते हैं. अल्लाह से दुआ करता हूं कि अल्लाह की रहमत सभी पर बरसती रहे.

इसे भी पढ़ें- देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही ईद, राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी समेत अन्य नेताओं ने दी मुबारकबाद - Eid ul Fitr 2024

इसे भी पढ़ें- जीत और खुशी में मनाया जाता है ईद का त्यौहार, जानिए इसका महत्व और इतिहास - Eid

इसे भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर धर्म विशेष के खिलाफ भड़काऊ मैसेज भेजने पर दो लोग गिरफ्तार, रामनवमी और ईद को लेकर रांची पुलिस है एक्टिव - 2 Arrested for spoiled environment

ABOUT THE AUTHOR

...view details