रामनगर: कॉर्बेट नेशनल पार्क में पर्यटकों का दबाव कम करने के लिए एक और पर्यटन जोन रामनगर वन विभाग तराई पश्चिमी में खोलने जा रहा है. जहां पर्यटक जैव विविधता के साथ ही वन्यजीवों का दीदार कर सकेंगे. शासन से अनुमति मिलते ही इस नए पर्यटन जोन को विकसित किया जाएगा, जिसका नाम चांदनी इको टूरिज्म जोन रखा गया है. इस जोन को दिसंबर से पर्यटकों के जंगल सफारी के लिए खोल दिया जायेगा.
बता दें कि विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में हर साल लाखों की तादात में पर्यटक पहुंचते हैं. जहां सैलानी जैव विविधता और वन्यजीवों का नजदीकी से दीदार करते हैं. बता दें कि नैनीताल जिले के रामनगर में आने वाले पर्यटक यहां कॉर्बेट पार्क के बिजरानी, ढेला, गर्जिया, झिरना,पाखरो, दुर्गा देवी, सोना नदी पर्यटन जोन में डे सफारी का लुत्फ उठाते हैं. वहीं इससे बाहर कॉर्बेट पार्क से लगते लैंडस्केप में रामनगर वन प्रभाग के सितावनी व भण्डारपानी पर्यटन जोन व रामनगर तराई पश्चिमी का फाटो व हाथीडंगर पर्यटन जोन हैं, जहां पर पर्यटक इन जोनों में जंगल सफारी का लुत्फ उठाते हैं.
वहीं अब कॉर्बेट नेशनल पार्क में पर्यटकों का दबाव कम करने के लिए तराई पश्चिमी द्वारा रामनगर में एक और पर्यटन जोन खोलने की तैयारी चल रही है. जिसको रामनगर तराई पश्चिमी द्वारा बैलपड़ाव रेंज से शुरू किया जा रहा है और जिसका नाम चांदनी ईको टूरिज्म जोन रखा गया है. जिसमें पर्यटक 35 किलोमीटर के ट्रैक में जंगल सफारी का लुत्फ उठा पाएंगे. जिसका 2 वर्ष में करीब 1.5 करोड़ रुपए का प्रस्ताव तराई पश्चिमी द्वारा शासन को भेजा गया है. अनुमति मिलते ही उम्मीद है कि दिसंबर से इस नए पर्यटन जोन में जंगल सफारी शुरू कर दी जाएगी.