National

उत्तराखंड में 160 से ज्यादा फॉरेस्ट गार्ड ने नहीं ली तैनाती, वेटिंग लिस्ट कैंडिडेट को मिलेगा मौका - Uttarakhand Forest Guard

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 20, 2024, 7:29 PM IST

Updated : Jun 20, 2024, 7:37 PM IST

Uttarakhand Forest Guard उत्तराखंड में वन आरक्षी पद पर 160 से ज्यादा अभ्यर्थियों ने तैनाती नहीं ली है. खास बात यह है कि वन विभाग की तरफ से तैनाती न लेने वाले अभ्यर्थियों को कई बार इसके लिए सूचित किया गया है. लेकिन अब महकमा आयोग से प्रतीक्षा सूची वाले अभ्यर्थियों को मौका देने के लिए कहने जा रहा है. ऐसा करने के बाद विभाग को नए वन आरक्षी मिल सकेंगे.

Uttarakhand Forest Guard
वन विभाग प्रतीक्षा सूची में शामिल फॉरेस्ट गार्ड अभ्यर्थियों को खाली पदों पर तैनाती देने की प्रक्रिया शुरू की (ETV BHARAT FILE PHOTO)

उत्तराखंड में 160 से ज्यादा फॉरेस्ट गार्ड ने नहीं ली तैनाती (VIDEO-ETV BHARAT)

देहरादूनःउत्तराखंड में लोक सेवा आयोग के माध्यम से वन विभाग को 892 नए फॉरेस्ट गार्ड तो मिल गए. लेकिन लंबे समय बाद भी करीब 160 से ज्यादा फॉरेस्ट गार्ड ने तैनाती नहीं ली है. लोक सेवा आयोग की तरफ से फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा 2022 की अंतिम सूची इसी साल जनवरी महीने में जारी कर दी गई थी. इसके बाद राज्य को 892 नए फॉरेस्ट गार्ड मिलने की उम्मीद लगाई जा रही थी.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा विभागीय कार्यक्रम में नए फॉरेस्ट गार्ड को नियुक्ति पत्र भी सौंप गए थे. लेकिन राज्य में बड़ी संख्या में भर्ती परीक्षा के माध्यम से चयनित होने वाले अभ्यर्थियों ने इस पद के लिए तैनाती नहीं ली. ऐसे में वन विभाग में खाली चल रहे कई पदों को विभाग के माध्यम से भरा नहीं जा सका है.

वन विभाग में तैनाती नहीं लेने वाले 160 से ज्यादा अभ्यर्थियों को विभाग की तरफ से कई बार सूचित किया जा चुका है. विभाग में वन आरक्षी के पद पर चयनित होने के बाद तैनाती लेने के लिए वक्त भी दिया गया है. हालांकि, इसके बावजूद भी इन कर्मचारियों ने विभाग में वन आरक्षी पद पर तैनाती नहीं ली है. ऐसे में अब वन विभाग लोक सेवा आयोग से प्रतीक्षा सूची में शामिल अभ्यर्थियों को खाली पदों पर तैनाती देने के लिए प्रक्रिया को आगे बढ़ाने जा रहा है. इसके तहत लोक सेवा आयोग को वन आरक्षी पद पर तैनाती नहीं लेने वाले अभ्यर्थियों की सूची भेजी जाएगी. इसके बाद प्रतीक्षा सूची में रहने वाले अभ्यर्थियों को तैनाती देने का काम किया जाएगा.

माना जा रहा है कि वन आरक्षी पद पर चयनित होने वाले बड़ी संख्या में अभ्यर्थी विभिन्न कारणों से विभाग में तैनाती नहीं ले रहे हैं. इसकी एक वजह यह भी है कि राज्य में विभिन्न पदों पर एक साथ भर्ती परीक्षा आहूत की जाती है. जिसमें कई अभ्यर्थी दूसरी परीक्षाओं में भी चयनित होने में सफल रहते हैं. ऐसे में प्राथमिकता के आधार पर वह दूसरे विभाग में तैनाती ले लेते हैं. जिसके कारण उन्हें किसी एक पद पर चयन को छोड़ना पड़ता है.

फिलहाल, प्रदेश में वन आरक्षी के खाली पदों को भरने के प्रयास किया जा रहे हैं. इसके तहत नई भर्ती में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को भी तैनाती दी गई है. जबकि अब आयोग के माध्यम से प्रतीक्षा सूची वाले अभ्यर्थियों को इसमें मौका मिल पाएगा और खाली चल रहे पदों को भरा जा सकेगा.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में जंगलों की सुरक्षा पुख्ता करेंगे 892 फॉरेस्ट गार्ड, अंतिम सूची जारी

Last Updated : Jun 20, 2024, 7:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details