राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में भीषण गर्मी से लोग बेहाल! प्रशासन ने सड़कों पर करवाया पानी का छिड़काव - Heat wave in Barmer - HEAT WAVE IN BARMER

बाड़मेर में गर्मी से लोग बेहाल हैं. तेज गर्मी के चलते लोगों की दिनचर्या पर असर पड़ा है. गर्मी इतनी तेज है कि प्रशासन को सड़कों पर पानी का छिड़काव करना पड़ रहा है.

water sprinkled on roads in Barmer
प्रशासन की ओर से सड़कों पर पानी का छिड़काव (ETV Bharat Barmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 18, 2024, 7:25 PM IST

गर्मी से लोगों का हाल हुआ बेहाल (ETV Bharat Barmer)

बाड़मेर.थार नगरी बाड़मेर में बीते कुछ दिनों से गर्मी का असर तेज देखने को मिल रहा है. यहां पर दिन का तपमान 47 डिग्री के पास पहुंच गया है. भीषण गर्मी की वजह से लोगों को काफी परेशानियां झेली पड़ रही है. दोपहर के समय सड़कें सुनसान नजर आ रही हैं, तो वहीं गर्मी से बचने के लिए लोग अलग-अलग जतन कर रहे हैं.

शुक्रवार को जहां बाड़मेर का तापमान 46.5 डिग्री रहा जो कि पूरे प्रदेश में सर्वाधिक दर्ज किया गया. वहीं शनिवार को भी तेज गर्मी का असर देखने को मिला. दिन का तापमान 46 डिग्री के पार रहा. तेज गर्मी की वजह से लोगों के पसीने छूट रहे हैं. वहीं दोपहर के समय घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. तेज गर्मी को देखते हुए जिला कलेक्टर निशांत जैन के निर्देशों पर नगर परिषद की ओर से शहर में सड़कों पर पानी की बौछार करवाई जा रही है. ताकि आम राहगीरों को गर्मी से कुछ राहत मिल सके. स्थानीय लोगों के अनुसार पिछले कुछ दिनों से गर्मी और हीटवेव की वजह से काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं. गर्मी से बचने के लिए जूस इत्यादि पदार्थ आदि का सेवन कर रहे हैं. वहीं दोपहर के समय घर में ही रहते हैं.

पढ़ें:भीषण गर्मी का असर, कुचामन शहर में रोड में आई दरार - Effect Of Heat In Kuchamancity

बता दें कि थार नगरी बाड़मेर में इन दोनों सूर्य देव रूद्र रूप में नजर आ रहे हैं. आसमान से मानो आग बरस रही है. यही वजह है कि लगातार गर्मी का असर तेज हो रहा है. गर्मी और हीटवेव की वजह से लोगों को काफी परेशानियां झेली पड़ रही हैं. यहां पिछली कुछ दिनों से तापमान 45-46 डिग्री के आसपास चल रहा है. भीषण गर्मी की वजह से लोग के बेहाल हैं. गर्मी से राहत देने के लिए प्रशासन सड़कों पर पानी का छिड़काव करवा रहा है ताकि आमजन को गर्मी से कुछ राहत मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details