छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बारिश में टमाटर हुआ और भी लाल , कई शहरों में सेंचुरी मारकर हुआ लाल - Tomato prices

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 24, 2024, 7:04 PM IST

Tomato prices increased in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में तेज बारिश का असर अब सब्जियों पर पड़ने लगा है. बारिश के फुहारों ने लोगों के किचन का बजट गड़बड़ा दिया है.सब्जियों की सप्लाई कम होने से दाम बढ़ने लगे हैं.सबसे ज्यादा असर टमाटर पर पड़ रहा है. बारिश के कारण टमाटर के दामों में फिर से इजाफा हो रहा है.Tomato price Today

Tomato prices increased in Chhattisgarh
बारिश में टमाटर ने दिखानी शुरु की गर्मी (ETV Bharat Chhattisgarh)

रायपुर :छत्तीसगढ़ में बारिश के मौसम में टमाटर लाल होता दिख रहा है. छत्तीसगढ़ के बड़े शहरों में टमाटर के रेट 80 से 100 रुपए के बीच पहुंच चुके हैं. बात करें यदि थोक बाजार की तो टमाटर 60 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है.जो मंडी तक आते-आते महंगा हो चुका है. आईए जानते हैं प्रदेश के शहरों में टमाटर के भाव क्या हैं.

बारिश में टमाटर हुआ लाल

शहर थोक चिल्हर
रायपुर 50-55 70-80
भिलाई 60 75-80
मुंगेली 40 60
सरगुजा 50-65 80-100
जगदलपुर 40-45 60-70
बिलासपुर 55-60 80-90
कोरिया 60-65 80-100
एमसीबी 60-65 80-100
राजनांदगांव 40-45 50-60
धमतरी 65-70 90-100
दंतेवाड़ा 60-65 80-100
गरियाबंद 50-55 80-85
बेमेतरा 40-45 50-60
कोंडागांव 60-65 80-100
जशपुर 45-50 60-65

आम आदमी का बिगड़ा बजट :आपको बता दें कि बारिश के कारण प्रदेश में कई जगहों पर यातायात प्रभावित हुआ है.जिसके कारण बाहरी राज्यों से आने वाली टमाटर की खेप फंस गई है.मंडी तक माल नहीं पहुंच पा रहा है.जिसके कारण टमाटर के दामों में तेजी आई है.

एक हफ्ते में बढ़े दाम :छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर शुरु होने से पहले टमाटर अधिकतम 50 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बेचा जा रहा था.लेकिन बारिश की रिमझिम फुहारों ने टमाटर का भाव बढ़ा दिया है.टमाटर ने अपने लाल रंग के साथ अपनी कीमतों से लोगों को चौंकाया है. जब तक प्रदेश में बारिश नहीं हो रही थी,तब तक टमाटर के दाम कंट्रोल में थे.लेकिन बारिश के शुरु होते ही जैसे ही आवक कम हुई,वैसे ही मंडी में टमाटर ने अपना रंग दिखाना शुरु कर दिया है.

एक महीने तक नहीं खाएंगे प्याज तो शरीर पर क्या होगा प्रभाव

सीढ़ियां चढ़ना या रनिंग करना, मोटापा कम करने के लिए क्या है बेहतर? जानें

ABOUT THE AUTHOR

...view details