रायपुर: तमिलनाडु के तटीय इलाकों में चक्रवाती तूफान फेंगल की वजह से बारिश हो रही है. शनिवार को यह तूफान पुडुचेरी के पास स्थिर बना हुआ था. मौसम विभाग ने इस तूफान के कमजोर पड़ने की संभावाना जताई थी. इस तूफान का असर अब छत्तीसगढ़ में भी दिख रहा है. रायपुर में रविवार शाम को बारिश हुई. इसके साथ ही बीजापुर, बलरामपुर में भी बारिश की फुहारें दिखी.
बारिश की वजह से तापमान गिरा: बारिश की वजह से छत्तीसगढ़ के कई शहरों का तापमान गिर गया है. दिनों में प्रदेश के अधिकतम तापमान में 1 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. न्यूनतम तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 1 से 3 डिग्री तक और लुढक गया है. मौसम विभाग ने बताया कि चक्रवाती तूफान फेंगल शनिवार की शाम को पांडिचेरी के तट को पार करने के बाद केरल की ओर आगे बढ़ गया है. तूफान की वजह से प्रदेश में हवा की दिशा उत्तर से पूर्व की ओर हो गई है. प्रदेश में पश्चिम बंगाल की खाड़ी से नमी का आगमन हो रहा है.
चक्रवाती तूफान फेंगल की वजह से प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिला है. शनिवार से ही प्रदेश के जिलों में बादल छाए रहने के साथ ही सुबह के समय हल्का घना कोहरा भी दिखाई पड़ रहा है.अगले तीन दिनों तक प्रदेश के अधिकतम तापमान में 1 से 3 डिग्री तक गिरावट होगी. वहीं न्यूनतम तापमान की बात करें तो 1 से 3 डिग्री तक न्यूनतम तापमान में वृद्धि संभावित है- गायत्रीवाणी कांची भोटला, मौसम वैज्ञानिक, मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर
चार दिसंबर से दिखेगा सर्दी का और प्रकोप: मौसम विज्ञानी गायत्रीवाणी कांची भोटला ने बताया कि 4 या 5 दिसंबर के बाद से प्रदेश के न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. न्यूनतम तापमान में गिरावट आने से ठंड भी बढ़ जाएगी. मौसम विभाग की माने तो आने वाले तीन दिनों तक छत्तीसगढ़ के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं होगा. बस्तर संभाग में बारिश हो सकती है.
छत्तीसगढ़ में रविवार को कैसा रहा मौसम ? : एक नजर छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहरों के तापमान पर
रविवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 22.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया
बिलासपुर का अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 26.3 डिग्री न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस रहा
अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 26.9 डिग्री न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ
जगदलपुर का अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया
दुर्ग का न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस रहा
राजनांदगांव का न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया