झांसी: जिले में एक युवती ने शनिवार को शहर के चर्चित हड्डी विशेषज्ञ पर ऑपरेशन के दौरान लापरवाही करने का आरोप लगाया था. युवती का कहना था कि डॉक्टर ऑपरेशन को बीच में छोड़कर डोसा खाने के लिए चला गया था. युवती के शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी. इसके बाद ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रकाशित किया था. अब ईटीवी भारत के खबर का असर हुआ और इस मामले में सीएमओ की तरफ आरोपी डॉक्टर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. वहीं, पीड़िता ने इसके लिए ईटीवी भारत का धन्यवाद किया है.
झांसी के नवाबाद इलाके की रहने वाली काजल शर्मा ने बताया था कि उससे पिता आर्मी में हैं. एक बार वह घर में गिर गई थी. इससे उसके बाएं हाथ में चोट लग गई. इससे उसके एल्बो की हड्डी टूट गई थी. इस पर परिजनों ने शहर के एक अस्पताल में इलाज कराना शुरू किया. युवती का आरोप है कि वहां हड्डी जोड़ रोग विशेषज्ञ ने बताया कि हाथ का ऑपरेशन करना पड़ेगा.
तय समय पर 22 दिसंबर वह ऑपरेशन के लिए अस्पताल पहुंची. उसे ऑपरेशन थिएटर ले जाया गया. वहां पता चला कि जिस डॉक्टर से वह इलाज करा रही थी, वह ऑपरेशन नहीं करेंगे, बल्कि उनका चिकित्सक बेटा यह ऑपरेशन करेगा. जानकारी करने पर लोगों ने बताया कि चिकित्सक का बेटा ही ऑपरेशन करता है.
युवती ने बताया कि पहले उसके हाथ को सुन्न किया गया. इसके बाद ऑपरेशन शुरू हुआ. हाथ में कट लगा दिए गए. केवल हाथ को ही सुन्न किया गया था. इसलिए उसे सब कुछ दिखाई और सुनाई दे रहा था. ऑपरेशन के बीच में ही डॉक्टर कहने लगे कि उन्हें भूख लगी है. वह मसाला डोसा खाने जा रहे हैं. बाकी का ऑपरेशन लौटकर करेंगे. इसके बाद वे खुला हाथ छोड़कर चले गए.
करीब दो घंटे बाद वह लौटे, इसके बाद जल्दबाजी में बाकी ऑपरेशन कर दिया. डॉक्टर ने ऑपरेशन से हाथ ठीक होने की गारंटी ली थी, इसके बावजूद हाथ सहीं नहीं हुआ. हाथ की अंगुलियां भी टेढ़ी हो गईं. बाद में जब डॉक्टर को दिखाने गए, तो उसने देखने से मना कर दिया. अभद्रता भी की. बाद में झांसी के अन्य अस्पतालों के अलावा ग्वालियर में भी दिखाया. इसके बाद गुड़गांव में दोबारा उनका ऑपरेशन हुआ. तब उन्हें आराम हुआ था.