देवघर: झारखंड में शिक्षा व्यवस्था को लेकर आए दिन सवाल उठते रहते हैं. कभी शिक्षकों की योग्यता पर सवाल उठते हैं तो कभी स्कूल की व्यवस्था पर सवाल उठते हैं. कुछ ऐसी ही लचर व्यवस्था देवघर के विभिन्न स्कूलों में अभी भी देखने को मिल रही है.
देवघर जिले के सारवां प्रखंड स्थित बंदाजोड़ी पंचायत के नावाडीह प्राथमिक विद्यालय और तेलरिया मध्य विद्यालय की स्थिति इतनी बुरी है कि यहां पर छात्र जान हथेली पर रखकर पढ़ने आते हैं. दरअसल तेलरिया मध्य विद्यालय पहुंचने तक के लिए बनाया गया पहुंच पथ बहुत ही खतरनाक है. स्कूल पहुंचने के दौरान कई बार छात्र गिरकर घायल भी हो जाते हैं.
स्थानीय ग्रामीण पप्पू राय बताते हैं कि पिछले कई वर्षों से इसकी शिकायत जनप्रतिनिधि को की गई है लेकिन अभी तक इसको लेकर किसी के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं. तेलरिया मध्य स्कूल के प्रिंसिपल राजेश पत्रलेख बताते हैं कि इस स्कूल में इलेक्शन का बूथ भी बनता है और कई बार जिले के उच्च अधिकारी इस रास्ते का निरीक्षण करके गए हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. वहीं स्कूल में रसोइया के पद पर काम कर रही पुतुल देवी बताती हैं कि बारिश के मौसम में इस रास्ते पर चलना मुश्किल हो जाता है.
सिर्फ रास्ता ही नहीं बल्कि कई स्कूलों की बाउंड्री वाल भी टूटी हुई है. कई बार बच्चों के खेलने के दौरान दीवार गिरने का भी डर रहता है. नावाडीह प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक विक्रम कुमार बताते हैं कि दीवार टूटने की सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गई है और वहां से आश्वाशन भी मिला है कि जल्द ही मरम्मत करदी जाएगी लेकिन अभी तक इस पर कुछ भी काम नहीं हो पाया है.