मंडी: हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर शुक्रवार को मंडी जिले के द्रंग विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर रहे. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने प्रसिद्ध धार्मिक व पर्यटन स्थल पराशर में तीन दिवसीय जिला स्तरीय सरनाहुली मेले का शुभारंभ किया. वहीं, इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने 17 करोड़ की लागत से बनने वाले चार स्कूलों घ्राण, देयोरी, बागी कटौला और कथोग स्कूल के भवनों का शिलान्यास व 40 लाख की लागत ने निर्मित स्वाड़ स्कूल के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन भी किया.
पर्यटन स्थल पराशर (ETV Bharat) सरनाहुली मेले का शुभारंभ करने के बाद शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि सदियों से यह धरा देव संस्कृति की पहचान रही है. देवभूमि हिमाचल ऋषियों मुनियों की तपोस्थली रही है और हमें इस पर गर्व है. रोहित ठाकुर ने कहा कि पिछली बरसात के दौरान जिले में 17 प्राथमिक पाठशालाएं पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुई हैं. द्रंग विधानसभा क्षेत्र में भी कई स्कूल क्षतिग्रस्त हुए हैं. इन स्कूलों के पुन निर्माण के लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयासरत्त है.
द्रंग के एक दिवसीय दौरे पर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर (ETV Bharat) द्रंग विधानसभा के तहत आने वाले चार स्कूलों घ्राण, देयोरी, बागी कटौला और कथोग ने भवनों के पुननिमार्ण पर 17 करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घ्राण के निर्माण पर 5.41 करोड़ रुपए, दियोरी स्कूल के निर्माण पर 4.24 करोड़ रुपए, बाग्गी कटौला स्कूल भवन पर के निर्माण पर 3.87 करोड़, कथोग स्कूल के निर्माण के लिए 3.53 करोड़ रुपए खर्च होंगे. रोहित ठाकुर ने बताया कि इन स्कूल भवनों के पुनर्निर्माण के लिए लिए पहली किश्त के तौर पर पीडब्ल्यूडी को 6 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं. इन स्कूल भवनों का निर्माण निश्चित समय में पूरा कर लिया जाएगा. शिक्षा मंत्री ने कोटा धार में प्राथमिक पाठशाला खोलने की भी घोषणा की.
ये भी पढे़ं: निर्जला एकादशी के दिन इन राशियों के जातक करें ये उपाय, मालामाल होने के साथ खुलेंगे तरक्की के रास्ते
ये भी पढे़ं: भीषण गर्मी के बीच रिवर राफ्टिंग का रोमांच, ब्यास नदी के ठंडे पानी में Rafting का मजा ले रहे सैलानी