रांची: झारखंड में सरकारी शिक्षा की स्थिति अच्छी नहीं है. ऐसे में राज्य के नवनियुक्त शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने झारखंड के सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर बनाने के लिए कई स्तर पर काम करने की बात कही है.
प्रोजेक्ट भवन मंत्रालय में संपूर्ण कैबिनेट की पहली बैठक के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत में शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि मुख्यमंत्री ने राज्य में शिक्षा व्यवस्था और पूरे विभाग की विस्तृत समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं.
झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि राज्य में ग्रामीण विद्यालयों में विद्यार्थी हैं तो वहां शिक्षकों का अभाव है. शहरों में शिक्षकों की उपलब्धता है तो वहां विद्यार्थियों की कमी है. ऐसे विद्यालयों की पहचान कर इस असमानता को दूर किया जाएगा.
ईटीवी भारत से बातचीत में राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी मंत्रियों को कार्य करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि जिला स्तर और राज्य स्तर पर समीक्षा कर रिपोर्ट कलेक्ट करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि जहां तक संभव हो सके विभाग की समस्याओं का समाधान करें.
बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा फ्लॉप