झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने झारखंड के स्कूलों को बेहतर बनाने का उठाया बीड़ा, बांग्लादेश घुसपैठ मुद्दे पर कही ये बात - RAMDAS SOREN

Jharkhand education minister. राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने खास बातचीत में झारखंड की शिक्षा व्यवस्था में सुधार की योजना पर चर्चा की है.

Education Minister Ramdas Soren
ग्राफिक्स इमेज (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 6, 2024, 9:11 PM IST

रांची: झारखंड में सरकारी शिक्षा की स्थिति अच्छी नहीं है. ऐसे में राज्य के नवनियुक्त शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने झारखंड के सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर बनाने के लिए कई स्तर पर काम करने की बात कही है.

प्रोजेक्ट भवन मंत्रालय में संपूर्ण कैबिनेट की पहली बैठक के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत में शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि मुख्यमंत्री ने राज्य में शिक्षा व्यवस्था और पूरे विभाग की विस्तृत समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं.

झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन से बात करते ईटीवी भारत संवाददाता उपेन्द्र कुमार. (वीडियो-ईटीवी भारत)

झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि राज्य में ग्रामीण विद्यालयों में विद्यार्थी हैं तो वहां शिक्षकों का अभाव है. शहरों में शिक्षकों की उपलब्धता है तो वहां विद्यार्थियों की कमी है. ऐसे विद्यालयों की पहचान कर इस असमानता को दूर किया जाएगा.

ईटीवी भारत से बातचीत में राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी मंत्रियों को कार्य करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि जिला स्तर और राज्य स्तर पर समीक्षा कर रिपोर्ट कलेक्ट करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि जहां तक संभव हो सके विभाग की समस्याओं का समाधान करें.

बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा फ्लॉप

भाजपा नेता और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रहे चंपाई सोरेन द्वारा इसी माह के तीसरे सप्ताह से बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे पर संथाल में जागरुकता और अन्य कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा के सवाल पर रामदास सोरेन ने कहा कि राज्य की जनता ने इस मुद्दे को नकार दिया है और चंपाई सोरेन के इस अभियान का असर न संथाल परगना पर पड़ेगा और न ही राज्य पर.

ये भी पढ़ें-

कभी दीवार लेखन किया, पार्टी का झंडा लेकर गांव-गांव घूमे, अब बने मंत्री, ऐसा रहा है सुदिव्य कुमार का सफर

राहुल गांधी का आया कॉल, इसके बाद राधाकृष्ण किशोर बनाए गए मंत्री, जानिए क्या हुई बातचीत

शपथ ग्रहण के बाद बोले मंत्री, जिम्मेदारी के साथ तेजी से करेंगे झारखंड का विकास!

झारखंड राजद के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव का बयान, कांग्रेस विधायक राधाकृष्ण किशोर की जीत के पीछे ये वजह बताई

ABOUT THE AUTHOR

...view details