जयपुर : शिक्षा मंत्री मदन दिलावर और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बीच चल रहे बयानों के युद्ध में दिलावर ने एक और शब्द बाण चलाया है. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पेपर लीक प्रकरण में जांच का हवाला देते हुए डोटासरा का नाम लिए बिना कहा कि अपराधी जेल जरूर जाएंगे, जांच बढ़ रही है. जांच किसी को टारगेट करके नहीं बढ़ती. जो-जो उस शिकंजे में फसेंगे, सब जेल जाएंगे.
गोविंद सिंह डोटासरा और मदन दिलावर के बीच वार-पलटवार का दौरा जारी है. गोविंद सिंह डोटासरा ने मदन दिलावर को निशाने पर लेते हुए कहा कि उन्हें शिक्षा विभाग या फिर पंचायती राज महकमें में काम नहीं करना है, उन्हें सिर्फ गोविंद सिंह डोटासरा के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी करनी है, वह उनके मुंह नहीं लगना चाहते. अगर वह अपने विभागों में अच्छा काम करेंगे तो उनकी तारीफ होगी और कमियां छोड़ेंगे तो हम उन कमियों को उजागर करेंगे.
पेपर लीक पर बोले मदन दिलावर (ETV Bharat Jaipur) इसे भी पढ़ें-Rajasthan: डोटासरा ने बताया उपचुनाव में भाजपा का स्कोर, मदन दिलावर को लेकर कही ये बड़ी बात
उपचुनाव में जीतेगी बीजेपी : डोटासरा के इस बयान पर पलटवार करते हुए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पहले तो कोई भी बयान देने से इनकार करते हुए कहा कि ऐसी जो भाषा का प्रयोग करते हैं, उनके बारे में कुछ कहना नहीं चाहते, लेकिन बाद में पेपर लीक प्रकरण के हवाले से डोटासरा का नाम लिए बिना कहा कि "अपराधी जेल जरूर जाएंगे, जांच बढ़ रही है. जांच किसी को टारगेट करके नहीं बढ़ती, जो-जो उस शिकंजे में फसेंगे, सब जेल जाएंगे, फिर चाहे मैं ही क्यों ना हूं." इस दौरान उन्होंने दावा किया कि राजस्थान में 7 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ही जीतेगी. बता दें कि प्रदेश में इन दिनों विधानसभा उपचुनाव का रंग चढ़ा हुआ है. ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी की ये दोनों दिग्गज उपचुनाव वाली विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर पार्टी के प्रचार में जुटे हुए हैं और साथ एक दूसरे खिलाफ जमकर बयान बाजी भी कर रहे हैं.