जोधपुर. राजस्थान सरकार के शिक्षा और पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर ने कहा है कि राहुल गांधी कहते हैं कि हिन्दू हिंसक होता है, नफरत फैलाता है. जनता इसका जवाब जरूर देगी. रविवार को जोधपुर सर्किट हाउस में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी के बयान के बाद अगर कोई कांग्रेसी कहता है कि मैं हिन्दू हूं और हिन्दू हिंसक नहीं होता है, तो उसमें अगर थोड़ी सी भी इंसानियत बची है और हिन्दू और देश के प्रति थोड़ा सम्मान उसके मन में है, तो भाजपा में आए या न आए, लेकिन उसे कांग्रेस तुरंत छोड़ देनी चाहिए. क्योंकि कांग्रेस हिन्दू विरोधी पार्टी है. जो हिंदू को हिंसक बताती है.
दिलावर ने कहा कि इन्होंने ही 25 जून, 1975 को संविधान की हत्या आपातकाल लगाकर की थी. क्योंकि इंदिरा गांधी के चुनाव को कोर्ट ने खारिज कर दिया था. अपनी सीट बचाने के लिए संविधान को निलंबित कर आपातकाल लगा दिया था. चुनाव के दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी द्वारा सरकार बनने पर आरपीएससी भंग करने की बात कही थी. इस सवाल पर दिलावर ने कहा कि हमने कभी यह नहीं कहा कि आरपीएससी को भंग किया जाएगा. क्योंकि आरपीएससी भंग नहीं की जा सकती. इसमें सिर्फ बदलाव और सुधार किए जा सकते हैं.