हजारीबाग: बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद के आवास पर पिछले 36 घंटे से ईडी की छापेमारी जारी है. विधायक के पहले घर के बाद अब दूसरे घर में ईडी की टीम छापेमारी कर रही है. हजारीबाग के हुडहुडू में विधायक के दो घर हैं. बुधवार को सुबह करीब 11 बजे ईडी की टीम दूसरे घर पर छापेमारी करने पहुंची. जहां पहले आवास के स्टाफ को बुलाया गया. इसके बाद विधायक अंबा प्रसाद की मां निर्मला देवी को भी लाया गया. निर्मला देवी करीब आधे घंटे तक वहां मौजूद रहीं. इसके बाद उन्हें उनके पुराने घर वापस भेज दिया गया.
ईडी के हाथ लगे कई सबूत
जिस घर पर फिलहाल छापेमारी चल रही है, उसे भी ईडी ने सुरक्षा घेरे में ले लिया है. किसी भी व्यक्ति को अंदर आने की इजाजत नहीं दी जा रही है. बताया जा रहा है कि छापेमारी पिछले 36 घंटों से चल रही है. ईडी ने कुछ इलेक्ट्रॉनिक सबूत जब्त किए हैं. इसके अलावा कुछ दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं और फिलहाल उनसे जुड़ी जांच जारी है. इस दौरान अंबा प्रसाद की मां पूर्व विधायक निर्मला देवी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं थीं. हाल ही में उन्होंने विधायक अंबा प्रसाद को सलाह दी थी कि राजनीति गंदी है और उन्हें इससे दूर रहना चाहिए. हालांकि, बुधवार को वह चुप रहीं. बताया जा रहा है कि रात में भी उनसे गहन पूछताछ की गई है.
मंगलवार सुबह से चल रही छापेमारी