देहरादून: उत्तराखंड में भारतीय वन सेवा (Indian forest service) के अधिकारियों की वित्तीय जानकारियां ED (Enforcement Directorate) द्वारा मांगी गई है. वन विभाग के ऐसे कुल आठ अधिकारी हैं, जो ईडी की जांच के दायरे में आते दिखाई दे रहे हैं. वन मुख्यालय से ED ने इन अफसरों के आयकर रिटर्न डिटेल्स से लेकर दूसरी कुछ वित्तीय जानकारियों को मांगा है. हालांकि अभी तक ED को विभाग द्वारा ये जानकारियां नहीं दी गई हैं.
जिन अधिकारियों की ED ने वित्तीय जानकारियां मांगी है, उनमें 5 IFS (indian Forest Service) अधिकारी है, जबकि बाकी रेंजर और SDO स्तर के अफसर हैं. यह सभी वह अधिकारी हैं, जिनका DG Forest की जांच में नाम सामने आया था और इन्हें कॉर्बेट में अवैध रूप से पेड़ काटने या निर्माण के अलावा गलत निर्णय लेने के लिए दोषी पाया गया था.
ED ने IFS अधिकारी सुशांत पटनायक की वित्तीय जानकारी मांगी है, सुशांत पटनायक पर्यावरण बोर्ड में तैनात हैं. IFS अधिकारी राहुल की भी जानकारी साझा करने के लिए कहा गया है. राहुल अभी वन मुख्यालय में तैनात हैं. साथ ही IFS अधिकारी जेएस सुहाग की जानकारी मांगी है. जेएस सुहाग रिटायर हो चुके थे और लंबी बीमारी के बाद उनका देहांत भी हो चुका है. सुहाग उस समय चीफ वाइल्डलाइफ वार्डन पद पर तैनात थे. इसके अलावा किशन चंद और अखिलेश तिवारी की वित्तीय जानकारियों को भी मांगा गया है. ये दोनों अफसर DFO रैंक में थे और ये भी सेवानिवृत हो चुके हैं.