इंदौर:प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने पिछले दिनों उज्जैन के सट्टा कारोबारी संजय अग्रवाल के इंदौर सहित अन्य जगहों पर छापेमारी की थी. इस दौरान जब ईडी ने संजय अग्रवाल के बैंक लॉकर को खंगाला तो उसमें बड़ी मात्रा में सोने की सिल्लियां सहित अन्य दस्तावेज बरामद हुए. ईडी की टीम बारीकी से मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है.
जब्त आभूषणों की कीमत लगभग 3 करोड़ 36 लाख रुपये
बता दें पिछले दिनों उज्जैन में ईडी विभाग ने सट्टा कारोबारी संजय अग्रवाल सहित कई जगहों पर छापे मारे थे. इसी दौरान सट्टा कारोबारी संजय अग्रवाल के जब ईडी के द्वारा बैंक लॉकर की तलाशी ली गई तो उसमें विदेशी मार्क वाली 3.50 किलोग्राम सोने की सिल्लियां और 750 ग्राम सोने के आभूषण बरामद किए हैं. जब्त आभूषणों की कीमत तकरीबन 3 करोड़ 36 लाख रुपये आंकी जा रही है. फिलहाल ईडी मामले की बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है.
बता दें मध्य प्रदेश की उज्जैन पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की गई थी. जांच में पता चला था कि पीयूष चोपड़ा नाम के एक व्यक्ति ने अन्य सहयोगियों को साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज की मदद से सिम कार्ड खरीदे. वह बड़े पैमाने पर क्रिकेट की सट्टेबाजी का रैकेट चलाता है. ईडी ने इस रैकेट के खिलाफ ऑपरेशन चलाया.
ईडी ने इससे पहले भी इंदौर, उज्जैन, लुधियाना के पांच स्थानों पर मारे थे छापे
ईडी ने इससे पहले इस कार्रवाई में इंदौर, उज्जैन, लुधियाना के पांच स्थानों पर छापेमार कार्रवाई कर बड़ी मात्रा में दस्तावेज भी जब्त किए थे. उसी के आधार पर संजय अग्रवाल के वहां भी कार्रवाई की थी. कार्रवाई में ईडी को एक बड़ी सफलता मिली है. फिलहाल ईडी की टीम की कार्रवाई लगातार जारी है. फिलहाल पूरे ही मामले में अभी जांच-पड़ताल जारी है. जल्द ही इस पूरे मामले में ईडी द्वारा कुछ और खुलासे किए जा सकते हैं.
पुलिस की रेड के दौरान नगद मिले थे करोड़ों नकद
उज्जैन पुलिस जून 2024 में क्रिकेट सट्टा की जानकारी मिलने पर पीयूष चोपड़ा के यहां दबिश दी थी. इस दौरान 9 लोग पकड़े गए थे. 15 करोड़ कैश, 41 मोबाइल, लैपटॉप, मेमोरी कार्ड, पेनड्राइव, आईपैड और सिम सहित कई दस्तावेज मिले थे. इसके बाद मामले में ईडी की एंट्री हुई थी. पहले ईडी ने 12 दिसंबर 2024 को इंदौर, उज्जैन और लुधियाना में 5 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया था.