पटना:बिहार के दो बड़े चेहरे प्रवर्तन निदेशालय के रडार पर हैं. आय से अधिक संपत्ति मामले में गुलाब यादव और आईएएस अधिकारी संजीव हंस के ठिकानों पर चल रही छापेमारी समाप्त हो चुकी है. इस दौरान परिवर्तन निदेशालय की टीम को कई दस्तावेज बरामद हुए हैं. दोनों के बीच सांठ-गांठ के प्रमाण भी मिले हैं.
गुलाब यादव के ठिकानों पर चल रही छापेमारी खत्म: पूर्व विधायक गुलाब यादव और सीनियर आईएएस अधिकारी संजीव हंस के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई चल रही है. दोनों के कई ठिकानों पर लगभग 26 घंटे तक छापेमारी चली. ED की छापेमारी में कई दस्तावेज और संपत्ति की जानकारी मिली है.
संजीब हैं गुलाब यादव के बिजनेस पार्टनर: सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक संजीव हंस और गुलाब यादव आपसी साझेदारी में कई कारोबार करते हैं और इनका व्यवसाय कई राज्यों में फैला हुआ है. खातों में लाखों के लेनदेन के कई सबूत मिले मिले हैं जिसे प्रवर्तन निदेशालय की टीम खंगालने में जुटी है.
पत्नियों के नाम पर गुप्त कारोबार : पटना समेत चार शहरों में इन दोनों के बीस से अधिक ठिकाने पर छापेमारी की गई. पूर्व विधायक की पत्नी MLC अंबिका यादव के ठिकानों पर भी ED की टीम ने छापेमारी की. जमीन मकान के दस्तावेज के अलावा बैंकों के लेनदेन का भी पता चला है. साथ ही पत्नियों के नाम पर गुप्त कारोबार का खुलासा हुआ है.