सहारनपुर: जिले में एक बार फिर प्रवर्त्तन निदेशालय (ईडी) ने छापा मार कार्रवाई की है. शहर के प्रसिद्ध सर्राफा कारोबारी नवीन ज्वेलर्स घर पर दोपहर को ईडी की टीम ने छापेमारी की. इस कार्रवाई से जिले के कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, पुलिस अधिकारी ईडी की छापेमारी की जानकारी होने से इंकार कर रहे हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की दोपहर देहरादून से प्रवर्त्तन निदेशालय (ED) की टीम सहारनपुर पहुंची. इसके बाद ईडी अधिकारीयों ने चर्च कम्पाउंड में शहर नामचीन सर्राफा कारोबारी नवीन ज्वेलर्स के घर पर छापा मारा. ईडी के अधिकारी प्रपत्रों के साथ नकदी और जेवरात आदि की जांच कर रहे हैं. ईडी की टीम ने सुरक्षा की दृष्टि से कार्रवाई के दौरान सराफा व्यापारी के आवास के अंदर से दरवाजा बंद किया हुआ है. घर में किसी को प्रवेश किया जा रहा है और न बाहर जाने दिया जा रहा है. प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी आवास पर मिले प्रॉपर्टी सहित अन्य दस्तावेज खंगाल रहे हैं. सराफा व्यापारी के आवास से मिले आभूषणों का वजन कराने से लेकर अन्य जांच के लिए एक अन्य सर्राफ कारोबारी को भी बुलाया है.