झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में ईडी की रेड, जेएमएम नेताओं के यहां भी दी दबिश - ED RAID - ED RAID

ED raids in many areas of Ranchi. एक बार फिर से झारखंड में ईडी की कार्रवाई हुई है. जमीन घोटाला मामले में रांची जिला के कई इलाकों में ईडी की रेड चल रही है. इनमें जेएमएम नेताओं के ठिकाने भी शामिल हैं.

ed-raids-in-many-areas-of-ranchi-district
रांची में ईडी की रेड

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 16, 2024, 8:31 AM IST

Updated : Apr 16, 2024, 11:42 AM IST

ed-raids-in-many-areas-of-ranchi-district

रांचीः जमीन घोटाले मामले में ईडी के द्वारा एक बार फिर राजधानी के साथ साथ कई अन्य जिलों में रेड की जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईडी की अलग अलग टीमें रांची के तुपुदाना, बरियातू, मोरहाबादी और पंडरा इलाके में छापेमारी कर रही है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईडी की टीम झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता अंतु तिर्की समेत अन्य नेताओं के यहां भी छापेमारी कर रही है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार राजधानी रांची में कुल 9 जगहों पर ईड की रेड जारी है. ईडी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मामले में गिरफ्तार जमीन दलाल सद्दाम से पूछताछ के बाद नए सिरे से छापेमारी की जा रही है.

जेएमएम नेता अंतु तिर्की सहित 9 के यहां रेड

ईडी की छापेमारी झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता अंतु तिर्की के यहां भी चल रही है. ईडी की टीम मंगलवार सुबह 6.30 बजे झामुमो के नेता अंतु तुर्की के बरियातू स्थित आवास पर पहुंची. इसके बाद अंतु तिर्की के घर पर कागजात खंगाले जा रहे हैं. बता दें कि अंतु तिर्की का आवास झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यालय के ठीक पास में ही है.

JMM नेता अंतु तिर्की के आवास पर ईडी की दबिश

इनके यहां चल रही है रेड

इसके अलावा जमीन कारोबारी विपिन सिंह के मोरहाबादी स्थित आवास, खेलगांव स्थित शेखर कुशवाहा के ठिकाने के साथ साथ कोकर में प्रियरंजन सहाय के ठिकाने पर भी ईडी की कार्रवाई चल रही है. बता दें इससे पहले भी जमीन घोटाले मामले में विपिन सिंह, शेखर कुशवाहा और प्रियरंजन सहाय के यहां ईडी द्वारा छापेमारी की गयी थी. एक बार फिर से इनके यहां दबिश दी गयी है.

सद्दाम से पूछताछ के बाद हो रही कार्रवाई

ईडी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मामले में गिरफ्तार सद्दाम से पूछताछ के बाद नए सिरे से छापेमारी की जा रही है. ईडी ने सद्दाम को रिमांड पर लेकर पांच दिनों तक पूछताछ की थी, उसी पूछताछ के बाद अंतु तिर्की सहित कई अन्य के यहां छापमेरी की जा रही है. बता दें कि राजधानी रांची में सेना की जमीन के साथ साथ जमीन घोटाले से जुड़े केस में ईडी ने बीते साल कार्रवाई की थी.

जिसमें रांची के पूर्व डीसी और आईएएस छवि रंजन, बड़गाईं अंचल के सीओ मनोज कुमार समेत अलग-अलग अंचल के राजस्व कर्मचारियों और जमीन माफियाओं के ठिकाने पर छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान ईडी को भारी पैमानें पर जमीन के डीड, रजिस्ट्री से जुड़े दस्तावेज, कई सरकारी कागजात मिले थे. कोलकाता से जमीन के फर्जी दस्तावेजों के आधार पर रांची में अरबों की जमीन की खरीद बिक्री में गड़बड़ी और उससे मनी लाउंड्रिंग के साक्ष्य ईडी को मिले थे.

इस दौरान ईडी ने एक साथ रांची, सिमडेगा, हजारीबाग, बिहार के गोपालगंज, पश्चिम बंगाल के आसनसोल और कोलकाता में छापेमारी की थी. ईडी ने सेना की जमीन खरीद में गड़बड़ी, चेशायर रोड होम स्थित जमीन की खरीद में गड़बड़ी में दर्ज सदर थाना के केस के आधार पर ईसीआईआर दर्ज किया था. सेना की जमीन और चेशायर होम रोड की जमीन की खरीद बिकी के लिए कोलकाता से कागजात बनाए गए थे. इन सब मे सद्दाम की भूमिका भी सामने आई थी.

इसे भी पढ़ें- जमीन घोटाला मामलाः हेमंत सोरेन मामले में जमीन माफिया सद्दाम गिरफ्तार, ईडी ने किया अरेस्ट - Ranchi land scam case

इसे भी पढ़ें- जमीन घोटाले के आरोपी हिलेरियस कच्छप की मौत, पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के साथ थे अभियुक्त - Ranchi land scam case

इसे भी पढ़ें- हेमंत सोरेन से जुड़े जमीन घोटाला मामले में डीसी और एसएआर अफसर की भूमिका संदिग्ध, कई सबूतों को नष्ट करने का किया गया प्रयास - ED chargesheet against Hemant Soren

Last Updated : Apr 16, 2024, 11:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details