झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में ईडी की रेड, बालू कारोबारी के ठिकानों पर हो रही छापेमारी - ED raid in Dhanbad

ED raid in Dhanbad. धनबादे में ईडी ने बालू कारोबारी के ठिकानों पर छापेमारी की है. मामला बिहार के बालू कारोबार से जुड़ा बताया जा रहा है.

ED raid in Dhanbad
ED raid in Dhanbad

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 16, 2024, 10:28 AM IST

Updated : Mar 16, 2024, 11:30 AM IST

धनबाद में ईडी की रेड

धनबाद: जिले में आज सुबह-सुबह ईडी ने दस्तक दे दी है. बालू कारोबारियों के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी जारी है. ईडी बालू कारोबारी पुंज सिंह के दो ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. सुबह-सुबह ईडी के अधिकारी झरिया के हटली डैम स्थित पुंज सिंह के आवास पर पहुंचे और छापेमारी शुरू की. एक टीम धैया स्थित कृष्णा रेजिडेंसी में भी छापेमारी कर रही है. पूरा मामला बिहार में बालू कारोबार से जुड़ा बताया जा रहा है. ईडी की कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है.

आपको बता दें कि पुंज सिंह ब्रॉडशान कमोडिटी प्राइवेट लिमिटेड और मेसर्स आदित्य मल्टीकॉम प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर हैं. वहीं सुरेंद्र जिंदल और मिथिलेश सिंह इस कंपनी के पार्टनर हैं. दोनों मोर मुकुट प्राइवेट लिमिटेड के भी पार्टनर हैं. साल 2023 में इन दोनों के ठिकानों पर भी ईडी ने छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान ईडी को कई दस्तावेज हाथ लगे थे.

आईटी की हुई थी छापेमारी

इससे पहले ब्रॉडशान कंपनी के निदेशकों के ठिकानों पर आईटी की छापेमारी हुई थी, जिसमें करोड़ों की टैक्स चोरी का खुलासा हुआ था. बाद में ईडी ने बालू खनन घोटाले का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की. जून 2023 में ईडी ने झारखंड में कुल 11 जगहों पर छापेमारी की थी. मोर मुकुट कंपनी के पार्टनर जगनारायण सिंह और उनके बेटे सतीश सिंह को ईडी ने पटना से गिरफ्तार किया था. ईडी बिहार में करीब 250 करोड़ रुपये के बालू घोटाले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें:धनबाद में आईटी की रेड, सरिया व्यवसायी के आवास पर चल रही है छापेमारी

यह भी पढ़ें:विधायक अंबा प्रसाद के दूसरे आवास पर भी पहुंची ईडी की टीम, 36 घंटे से जारी है छापेमारी

यह भी पढ़ें:कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के आरोप पर बीजेपी हुई हमलावर, कहा- कांग्रेस नेत्री नाम करें सार्वजनिक

Last Updated : Mar 16, 2024, 11:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details