हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र में ED की बड़ी कार्रवाई: कुछ दिन पहले BJP का दामन थामने वाले नेता संदीप गर्ग के घर और फैक्ट्री पर ED की रेड - ED raid in Kurukshetra - ED RAID IN KURUKSHETRA

ED Raid at BJP Leader House in Kurukshetra: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में ईडी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. कुछ दिन पहले ही मनोहर लाल के समक्ष बीजेपी में शामिल भाजपा नेता संदीप गर्ग के फैक्ट्री और घर पर ईडी की टीम ने छापेमारी की है. यह कार्रवाई किस लिए की गई है अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.

ED Raid at BJP Leader House in Kurukshetra
कतुरुक्षेत्र में BJP नेता संदीप गर्ग के घर और फैक्ट्री पर ED की रेड.

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 22, 2024, 12:30 PM IST

कुरुक्षेत्र: देश के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ हरियाणा में भी पिछले काफी समय से ईडी की टीम पूरी तरह से एक्शन मोड में है. आए दिन दिन ईडी की टीम प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में छापेमार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में गुरुवार (21 मार्च) को रात के समय कुरुक्षेत्र के समाजसेवी और भारतीय जनता पार्टी के नेता संदीप गर्ग के शाहाबाद में स्थित आवास और उनकी फैक्ट्री पर ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम ने रीड की है.

BJP नेता संदीप गर्ग के घर और फैक्ट्री पर ED की रेड: जानकारी के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय के टीम गुरुवार को रात करीब 11:00 उनके शाहाबाद आवास पर पहुंची, जहां पर टीम के द्वारा परिवार वालों से पूछताछ की गई और कुछ कागजात खंगाले गए और गेट को अंदर से लॉक कर दिया गया. उसके बाद फिर देर रात तक उनकी शाहाबाद में स्थित फैक्ट्री में छापेमारी की गई जो शुक्रवार को अल सुबह तक जारी रही. हालांकि इस बाबत ईडी के द्वारा मीडिया से किसी भी प्रकार की कोई जानकारी साझा नहीं की गई. संदीप गर्ग के घर किस वजह से छापेमारी की गई है इसको लेकर भी कोई जानकारी नहीं दी गई.

संदीप गर्ग के घर और फैक्ट्री पर ED की रेड

5 मार्च को BJP में हुए थे शामिल: बता दें कि, संदीप गर्ग पिछले काफी सालों से कुरुक्षेत्र में समाज सेवा का काम कर रहे हैं. 5 मार्च को वह तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल के चंडीगढ़ आवास पर जाकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे. खुद तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने संदीप गर्ग को पार्टी में शामिल कराया था. इसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल अकाउंट पर भी साझा की थी. संदीप गर्ग को लाडवा विधानसभा से विधानसभा चुनाव के लिए संभावित उम्मीदवार भी माना जा रहा था और जानकारी के अनुसार वह लाडवा विधानसभा से चुनाव लड़ने के इच्छुक भी बताए जा रहे हैं.

छापेमारी के दौरान घर के आस पास सुरक्षा के कड़े इंतजाम.

छापेमारी की वजह का पता नहीं: लोकसभा चुनाव से बिल्कुल पहले भारतीय जनता पार्टी के नेता और समाजसेवी संदीप गर्ग के ठिकानों पर रेड के मुख्य कारण क्या हैं इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. वहीं, इस छापेमारी के चलते कुरुक्षेत्र और आसपास के जिलों में भारतीय जनता पार्टी सहित अन्य नेताओं में चर्चा का विषय जरूर बन गया है कि हाल ही में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए संदीप गर्ग के ठिकानों पर किन कारणों को लेकर रेड की गई है.

BJP नेता संदीप गर्ग के घर और फैक्ट्री पर ED की रेड.

ये भी पढ़ें:रेलवे में अधिकारी, बीटेक इंजीनियर, जानिए हरियाणा का अनुराग कैसे बन गया ISIS आतंकी रेहान

ये भी पढ़ें:"जितनी बड़ी कुर्बानी मनोहर लाल ने दी, एक बाप अपने बेटे के लिए नहीं दे सकता"

ABOUT THE AUTHOR

...view details