कुरुक्षेत्र: देश के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ हरियाणा में भी पिछले काफी समय से ईडी की टीम पूरी तरह से एक्शन मोड में है. आए दिन दिन ईडी की टीम प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में छापेमार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में गुरुवार (21 मार्च) को रात के समय कुरुक्षेत्र के समाजसेवी और भारतीय जनता पार्टी के नेता संदीप गर्ग के शाहाबाद में स्थित आवास और उनकी फैक्ट्री पर ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम ने रीड की है.
BJP नेता संदीप गर्ग के घर और फैक्ट्री पर ED की रेड: जानकारी के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय के टीम गुरुवार को रात करीब 11:00 उनके शाहाबाद आवास पर पहुंची, जहां पर टीम के द्वारा परिवार वालों से पूछताछ की गई और कुछ कागजात खंगाले गए और गेट को अंदर से लॉक कर दिया गया. उसके बाद फिर देर रात तक उनकी शाहाबाद में स्थित फैक्ट्री में छापेमारी की गई जो शुक्रवार को अल सुबह तक जारी रही. हालांकि इस बाबत ईडी के द्वारा मीडिया से किसी भी प्रकार की कोई जानकारी साझा नहीं की गई. संदीप गर्ग के घर किस वजह से छापेमारी की गई है इसको लेकर भी कोई जानकारी नहीं दी गई.
5 मार्च को BJP में हुए थे शामिल: बता दें कि, संदीप गर्ग पिछले काफी सालों से कुरुक्षेत्र में समाज सेवा का काम कर रहे हैं. 5 मार्च को वह तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल के चंडीगढ़ आवास पर जाकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे. खुद तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने संदीप गर्ग को पार्टी में शामिल कराया था. इसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल अकाउंट पर भी साझा की थी. संदीप गर्ग को लाडवा विधानसभा से विधानसभा चुनाव के लिए संभावित उम्मीदवार भी माना जा रहा था और जानकारी के अनुसार वह लाडवा विधानसभा से चुनाव लड़ने के इच्छुक भी बताए जा रहे हैं.