झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बबलू खान पहुंचा ईडी ऑफिस, अलकायदा में निवेश से जुड़े मामलों में होगी पूछताछ, डॉ. इश्तियाक का है करीबी - ED questions Bablu Khan - ED QUESTIONS BABLU KHAN

ED probes land scam case. अलकायदा के संदिग्ध आतंकी डॉ. इश्तियाक अहमद के तार जमीन घोटाले से जुड़े हैं कि नहीं, इसकी जांच ईडी कर रही है. इसे लेकर वो उसके करीबियों से पूछताछ कर रही है.

ED questions Bablu Khan
ईडी ऑफिस (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 26, 2024, 12:28 PM IST

रांचीः अलकायदा इन इंडियन सब कॉटिनेंट के मॉडयूल से जुड़े केस में संदिग्ध आतंकी डॉ इश्तियाक अहमद के तार जमीन घोटाले के आरोपियों से जुड़े हैं या नहीं इसकी पड़ताल ईडी ने शुरू कर दी है. इस मामले में ईडी ने बरियातू निवासी और डॉक्टर इश्तियाक के करीबी बबलू खान को पूछताछ के लिए तलब किया था. आज बबलू खान ईडी ऑफिस पहुंच चुका है. ईडी अब इस बात का पता लगाएगी कि रांची में जमीन घोटाले के आरोपियों का पैसा अलकायदा इन इंडियन सब कॉटिनेंट के लिए फंडिंग में तो नहीं लगा है.

डॉ इश्तियाक का करीबी है बबलू खान

पिछले दिनों झारखंड एटीएस और दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने अलकायदा इन इंडियन सब कॉटिनेंट के मॉडयूल से जुड़े केस में संदिग्ध डॉ इश्तियाक अहमद को गिरफ्तार किया था. जांच में उसके बबलू खान से करीबी संबंध की जानकारी के बाद उससे पूछताछ के लिए समन किया गया था. बबलू खान कांग्रेस नेता हैं और लेक व्यू अस्पताल के संचालक हैं.

जमीन जालसाजों से कनेक्शन

रांची में सेना की जमीन और बड़गाईं जमीन के मामले में फर्जी पेपर बनाकर मनी लांड्रिंग के आरोप में गिरोह के अफसर अली और तल्हा खान समेत कई जालसाज जेल में बंद हैं. ईडी ने कई कांडों में चार्जशीट भी किया है. इसी बीच पिछले दिनों दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और झारखंड एटीएस की कार्रवाई में डॉ इश्तियाक अहमद की गिरफ्तारी हुई. इश्तियाक अहमद बबूल खान के अस्पताल से जुड़ा है.

वह बबलू खान के निर्माणाधीन फ्लैट में रहता भी था. ईडी सूत्रों के मुताबिक, बबलू खान जमीन घोटाले के मास्टरमाइंड अफसर अली उर्फ अफसू खान का भाई है. वहीं इसी केस में गिरफ्तार तल्हा खान बबलू खान का दामाद है. बबलू खान से सीधे जमीन घोटाले के आरोपियों के रिश्ते सामने आने के बाद केंद्रीय एजेंसी ईडी ने उसे समन किया था.

ये भी पढ़ेंः

सोमवार को ईडी करेगी बबलू खान से पूछताछ, अलकायदा में निवेश से जुड़ा है मामला - Investment In Al Qaeda

अलकायदा के संदिग्ध आतंकी डॉक्टर इश्तियाक के तार जमीन घोटाले से जुड़े, ईडी ने किया समन - Al Qaeda suspected terrorist

डॉ इश्तियाक का अलकायदा कनेक्शन, भगवान महावीर मेडिका अस्पताल ने किया टर्मिनेट, कंसल्टेंट के तौर पर दे रहा था सेवा - Al Qaeda in Indian Subcontinent

ABOUT THE AUTHOR

...view details