नई दिल्ली:प्रवर्तन निदेशालय दिल्ली और एनसीआर में AAP नेता दीपक सिंगला के आवास सहित कई स्थानों पर छापेमारी कर रहा है, ऐसी जानकारी है कि ईडी की कई टीमें इस काम में लगी हुई हैं. दिल्ली में आम आदमी पार्टी के कई नेताओं पर ईडी की कार्रवाई देखी जा रही है.
बता दें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बाद दीपक सिंगला दूसरे बड़े नेता हैं जिनके यहां ED छापेमारी कर रहा है. दीपक सिंगला ने विश्वास नगर विधासभा सीट से चुनाव लड़ा था. इस वक्त वो गोवा के AAP प्रभारी है साथ ही वो MCD में सह प्रभारी भी हैं.
ऐसा लग रहा है कि आम आदमी पार्टी जांच एजेंसियों के निशाने पर है एक तरफ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल PMLA एक्ट के तहत ED की रिमांड झेल रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ हाल ही में मटियाला से विधायक गुलाब सिंह यादव के आवास पर भी छापेमार कार्रवाई देखी गई थी. जिस पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने काफी सवाल भी उठाए थे.