रांची: झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के ओएसडी संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम के बारे में ईडी ने कई नए खुलासे किए हैं. ईडी सूत्रों के मुताबिक जहांगीर की आय हजारों में थी, लेकिन उसका खर्च करोड़ों में था. जहांगीर के बैंक अकाउंट डिटेल्स की जांच में कई अहम खुलासे हुए हैं.
करोड़ों में था जहांगीर का खर्च
झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के ओएसडी संजीव लाल की काली कमाई से जहांगीर आलम ने करोड़ों खर्च किए हैं. ईडी की जांच में पता चला है कि उसके बैंक अकाउंट में भी लाखों रुपये जमा हैं. ईडी की जांच में पता चला है कि जहांगीर को काम के बदले में महज कुछ हजार रुपये वेतन मिलता था, लेकिन उसने फ्लैट और गाड़ियों की खरीद में करोड़ों खर्च किए हैं.
जहांगीर के नाम पर हाल के दिनों में सर सैयद रेजीडेंसी फ्लैट खरीदा गया था. पहले पता चला था कि यह खरीद फसी अहमद नामक बिल्डर से की गई थी, हालांकि बाद में ईडी ने अपनी जांच में पाया कि संजीव लाल ने यह फ्लैट किसी दूसरे बिल्डर से खरीदा था. फ्लैट जहांगीर के नाम पर खरीदा गया था, इस फ्लैट को खरीदने का मकसद यहां कालेधन को गुप्त तरीके से रखना था.
आय-व्यय का हिसाब लगा रही ईडी
संजीव लाल, जहांगीर आलम के आय-व्यय का हिसाब लगा रही ईडी ने संजीव लाल और जहांगीर तथा उनके आश्रितों के सभी बैंक खातों की जानकारी मांगी है. इन खातों के जरिए बैंक खातों में आए पैसों के स्रोत की भी जानकारी जुटाई जा रही है. फ्लैट की खरीद में कितने पैसे का भुगतान किया गया, भुगतान के तरीके क्या थे, इसकी भी जांच की जा रही है.