रांचीः कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू से ईडी की टीम ने लगभग 11 घंटे तक पूछताछ की. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास से बरामद बीएमडब्ल्यू कार को लेकर उनसे पूछताछ की गई.
हेमंत सोरेन की नहीं है कारः
शनिवार को तकरीबन 11 घंटे की पूछताछ के बाद सांसद धीरज साहू ईडी के दफ्तर से बाहर निकले. उन्होंने बताया कि दिल्ली स्थित हेमंत सोरेन की आवास से मिली कार हेमंत सोरेन की नहीं है. हालांकि मीडिया के अधिकांश सवालों का जवाब सांसद धीरज साहू ने नहीं दिया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार धीरज साहू को रविवार को भी तलब किया गया है.
क्या है धीरज साहू का मामलाः
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े मनी लाउंड्रिंग मामले में कांग्रेस सांसद धीरज साहू को ईडी ने समन कर 10 फरवरी को दिन के 11 बजे उन्हें रांची जोनल आफिस में उपस्थित होने को कहा था. जिसके बाद तय समय पर सांसद धीरज साहू ईडी के दफ्तर पहुंचे. पूरे मामले में ईडी ने जांच में पाया है कि 29 जनवरी को दिल्ली में हेमंत सोरेन के आवास में छापेमारी के दौरान जो बीएमडब्ल्यू जब्त की गई थी, वह धीरज साहू से जुड़ी है. हरियाणा की जिस कंपनी के नाम पर गाड़ी रजिस्टर्ड है, उस कंपनी में धीरज साहू के परिवार की हिस्सेदारी है. ईडी को अंदेशा है कि यह कार गिफ्ट के तौर पर हेमंत सोरेन को दी गई है.