रांचीः राजधानी में एक बार ईडी ने अपनी दबिश डाली है. रांची के सेल सिटी सहित आधा दर्जन स्थानों पर एक साथ ईडी ने अपनी कार्रवाई शुरू की है. जानकारी के अनुसार जिन लोगों के यहां ईडी की रेड की जा रही है, उनमें कुछ राजनेता और अधिकारी शामिल हैं. हालांकि ईडी की रेड किस मामले में चल रही है फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है.
वीरेंद्र राम मामले में रेड की बात
हालांकि ईडी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एजेंसी निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम से जुड़े मामले में रेड कर रही है. जानकारी के अनुसार जिनके यहां रेड चल रही है उनमें सभी वीरेंद्र राम के करीबी रहे हैं. अब तक मिली जानकारी के अनुसार रांची के सेल सिटी और बोडि़या रोड में ईडी के रेड की सूचना है. जानकारी के अनुसार रांची के सेल सिटी में पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर विकास कुमार के आवास पर छापेमारी चल रही है.
बता दें कि ईडी ने मंत्री आलमगीर आलम के पीए संजीव लाल के आवास पर छापेमारी की है. इसके साथ ही संजीव लाल के नौकर के घर से ईडी को 25 करोड़ रुपए भी मिले हैं. ईडी की पूछताछ में नौकर ने पैसे संजीव लाल के होने की बात कही है. फिलहाल ईडी की कार्रवाई जारी है.