कानपुर : शहर से लेकर पूरे देश तक जिस बिकरु कांड की सबसे अधिक चर्चा होती रही है, उस कांड के मुख्य आरोपी और गैंगस्टर रहे विकास दुबे, उसकी पत्नी ऋचा दुबे समेत पांच अन्य के खिलाफ अब ईडी ने शिकंजा कसा है. मंगलवार को ईडी की ओर से उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ धन शोधन निरोधक कानून के तहत चार्जशीट दायर की गई है. ईडी की ओर से की गई इस कार्रवाई का अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल एकाउंट पर जानकारी भी सभी से साझा की गई है.
ईडी की ओेर से कहा गया, कि अभियोजन पक्ष की शिकायत मार्च में लखनऊ में पीएमएलए की विशेष अदालत के समक्ष दायर की गई थी और फिर 29 मई को अदालत ने इसका संज्ञान लिया था. ईडी ने आरोप लगाया, कि जांच में सामने आया भू माफिया रहा गैंगस्टर विकास दुबे अपने साथियों के साथ जबरन वसूली, हत्या और सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के लिए धन के गबन जैसे कई अपराधों में शामिल था. विकास दुबे और अन्य के खिलाफ ईडी का धन शोधन मामला यूपी पुलिस की कई एफआईआर से निकला है. ईडी ने इस जांच के लिए विकास दुबे, उसके सहयोगी जय बाजपेई व परिवार के सदस्यों की 10.12 करोड़ रुपये की संपत्ति भी कुर्क की थी.