ETV Bharat / state

नए साल के जश्न में हुड़दंग किया तो पुलिस भेजेगी जेल, आगरा में एडवाइजरी जारी - AGRA NEWS

शहर की सड़कों पर 500 से अधिक पुलिसकर्मी मुस्तैद रहेंगे, नशे में वाहन चलाने वालों पर रहेगी पैनी नजर

आगरा में नए साल के जश्न की तैयारी.
आगरा में नए साल के जश्न की तैयारी. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 12 hours ago

आगरा: नए साल के जश्न की तैयारी में लोग जुट गए हैं. आगरा की बात करें तो 800 से अधिक जगह पर नए साल के जश्न की पुलिस ने अनु​मति ली है. जिसमें होटल्स, रेस्टोरेंटस, रूफ टॉप बार से लेकर सोसाइटी शामिल हैं. पुलिस ने नए साल के जश्न की अनुपति के साथ ही सख्त निर्देश दिए हैं कि जहां पर भी नियमों का उल्लंघन किया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही पुलिस ने नए साल के जश्न को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. शहर की सड़कों पर 500 से अधिक पुलिसकर्मी मुस्तैद रहेंगे. 31 दिसंबर और 1 जनवरी पर हर थाना क्षेत्र में तैनात पुलिस हुड़दंग करने वालों को दबोच कर हवालात में डालेंगे. नए साल के जश्न को लेकर आगरा पुलिस कमिश्नरेट ने एडवाइजरी जारी की है.

बता दें कि नए साल के जश्न को लेकर आगरा में देसी-विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है. शहर के अधितकर होटल फुल हैं. क्योंकि, स्कूलों में शीतकालीन अवकाश हो चुके हैं. जिसकी वजह से ताजमहल देखने और नए साल का जश्न मनाने के लिए आगरा में पर्यटक जुट रहे हैं. ऐसे में नए साल का जश्न शहर के फाइव होटल्स, होटल, रेस्तरां, कॉलोनी समेत बाजार में विशेष तैयारियां चल रही हैं. नए साल के जश्न को लेकर आगरा पुलिस कमिश्नरेट ने अनुमति जारी की है.

चौकी स्तर पर बनाए सेक्टर, भ्रमण करेगी पुलिस : डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि शहर में नए साल के जश्न के आयोजन की अनुमति के लिए 800 आवेदन मिले हैं. आवेदन की जांच और नियमानुसार अनुमति दी जा रही है. शहर में किसी को भी नए साल के जश्न का आयोजन सड़क पर करने की अनुमति नहीं दी जा रही है. सुरक्षा के चलते हर थाना क्षेत्र में पुलिस चौकी के हिसाब से सेक्टर बनाए हैं. हर सेक्टर में एक दरोगा और दो सिपाही की ड्यूटी लगेगी. जो अपने सेक्टर में भ्रमणशील हर कर नए साल के जश्न के आयोजनों पर नजर रखेंगे. सभी को निर्देश दिए जा रहे हैं कि जहां पर आयोजन में नियमों के उल्लंघन होता दिखे तो तत्काल आयोजन की अनुमति निरस्त कर दी जाएगी. यदि कहीं पर जाम लगा तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

एमजी रोड और फतेहाबाद मार्ग पर लगेंगी 12 टीमें: डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि नए साल जश्न में वाहन रैली निकालने की किसी को अनुमति नहीं दी गई है. एमजी रोड और फतेहाबाद रोड पर वाहनों की चेकिंग के लिए छह-छह टीमें तैनात रहेंगी. शहर में पुलिस वैरियर लगाकर चेकिंग करेगी. हर पुलिस टीम के पास ब्रेथ एनालाइजर रहेगा. जिससे नशे में वाहन चलाने वालों पर लगाम लगाई जा सके. नशे में वाहन चलाते मिलने पर वाहन सीज किया जाएगा.

मंदिरों में सुरक्षा के इंतजाम: आगरा पुलिस कमिश्नरेट की ओर से नए साल के जश्न को लेकर आगरा के मंदिरों की सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं. नए साल पर अधिकतर लोग सुबह मंदिर जाते हैं. इसके चलते ही शहर के प्रमुख मंदिरों में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. क्योंकि, शहर के प्रमुख मंदिरों में ज्यादा भीड़ होने से पर्स चोरी और लूट की वारदात तक हो जाती हैं. इसलिए, जहां मंदिर मार्ग पर यातायात पुलिसकर्मी ट्रैिफक व्यवस्था बेहतर रखेंगे तो चोरी और लूट की वारदात रोकने के लिए मंदिरों पर सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी रहेंगे. इसके साथ ही ताजमहल, आगरा किला समेत अन्य स्मारकों पर भी सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं.

पुलिस की एडवाइजरी और व्यवस्था

  • दोपहिया वाहन पर दो से अधिक सवारी नहीं होनी चाहिए.
  • तेज रफ्तार में वाहन नहीं चलाएं.
  • नशे में वाहन चलाने पर कार्रवाई होगी.
  • पुलिस शहर में जगह- जगह बैरियर लगाकर चेकिंग करेगी.
  • किसी भी स्थान पर बिना अनुमति के आयोजन नहीं होगा.
  • हाईवे पर भी पुलिस की पेट्रोलिंग होगी, जिससे देर रात जश्न मनाकर लौटने वाले सुरक्षित घर पहुंच सकें.
  • यातायात पुलिस के 100 से अधिक कर्मचारी विभिन्न मार्ग प पर रहेंगे. जाम लगने पर क्यूआरटी भी पहुंच जाएंगी.
  • शाम 7 बजे से ही पुलिस चेकिंग शुरू कर देगी.
  • शहर में रात 10 बजे के बाद डीजे बजाने पर रोक रहेगी.

यह भी पढ़ें : नटवरलाल ने दत्तक पुत्र बन कर बेंच दी किसान की जमीन, 5 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज - AGRA NEWS

आगरा: नए साल के जश्न की तैयारी में लोग जुट गए हैं. आगरा की बात करें तो 800 से अधिक जगह पर नए साल के जश्न की पुलिस ने अनु​मति ली है. जिसमें होटल्स, रेस्टोरेंटस, रूफ टॉप बार से लेकर सोसाइटी शामिल हैं. पुलिस ने नए साल के जश्न की अनुपति के साथ ही सख्त निर्देश दिए हैं कि जहां पर भी नियमों का उल्लंघन किया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही पुलिस ने नए साल के जश्न को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. शहर की सड़कों पर 500 से अधिक पुलिसकर्मी मुस्तैद रहेंगे. 31 दिसंबर और 1 जनवरी पर हर थाना क्षेत्र में तैनात पुलिस हुड़दंग करने वालों को दबोच कर हवालात में डालेंगे. नए साल के जश्न को लेकर आगरा पुलिस कमिश्नरेट ने एडवाइजरी जारी की है.

बता दें कि नए साल के जश्न को लेकर आगरा में देसी-विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है. शहर के अधितकर होटल फुल हैं. क्योंकि, स्कूलों में शीतकालीन अवकाश हो चुके हैं. जिसकी वजह से ताजमहल देखने और नए साल का जश्न मनाने के लिए आगरा में पर्यटक जुट रहे हैं. ऐसे में नए साल का जश्न शहर के फाइव होटल्स, होटल, रेस्तरां, कॉलोनी समेत बाजार में विशेष तैयारियां चल रही हैं. नए साल के जश्न को लेकर आगरा पुलिस कमिश्नरेट ने अनुमति जारी की है.

चौकी स्तर पर बनाए सेक्टर, भ्रमण करेगी पुलिस : डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि शहर में नए साल के जश्न के आयोजन की अनुमति के लिए 800 आवेदन मिले हैं. आवेदन की जांच और नियमानुसार अनुमति दी जा रही है. शहर में किसी को भी नए साल के जश्न का आयोजन सड़क पर करने की अनुमति नहीं दी जा रही है. सुरक्षा के चलते हर थाना क्षेत्र में पुलिस चौकी के हिसाब से सेक्टर बनाए हैं. हर सेक्टर में एक दरोगा और दो सिपाही की ड्यूटी लगेगी. जो अपने सेक्टर में भ्रमणशील हर कर नए साल के जश्न के आयोजनों पर नजर रखेंगे. सभी को निर्देश दिए जा रहे हैं कि जहां पर आयोजन में नियमों के उल्लंघन होता दिखे तो तत्काल आयोजन की अनुमति निरस्त कर दी जाएगी. यदि कहीं पर जाम लगा तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

एमजी रोड और फतेहाबाद मार्ग पर लगेंगी 12 टीमें: डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि नए साल जश्न में वाहन रैली निकालने की किसी को अनुमति नहीं दी गई है. एमजी रोड और फतेहाबाद रोड पर वाहनों की चेकिंग के लिए छह-छह टीमें तैनात रहेंगी. शहर में पुलिस वैरियर लगाकर चेकिंग करेगी. हर पुलिस टीम के पास ब्रेथ एनालाइजर रहेगा. जिससे नशे में वाहन चलाने वालों पर लगाम लगाई जा सके. नशे में वाहन चलाते मिलने पर वाहन सीज किया जाएगा.

मंदिरों में सुरक्षा के इंतजाम: आगरा पुलिस कमिश्नरेट की ओर से नए साल के जश्न को लेकर आगरा के मंदिरों की सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं. नए साल पर अधिकतर लोग सुबह मंदिर जाते हैं. इसके चलते ही शहर के प्रमुख मंदिरों में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. क्योंकि, शहर के प्रमुख मंदिरों में ज्यादा भीड़ होने से पर्स चोरी और लूट की वारदात तक हो जाती हैं. इसलिए, जहां मंदिर मार्ग पर यातायात पुलिसकर्मी ट्रैिफक व्यवस्था बेहतर रखेंगे तो चोरी और लूट की वारदात रोकने के लिए मंदिरों पर सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी रहेंगे. इसके साथ ही ताजमहल, आगरा किला समेत अन्य स्मारकों पर भी सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं.

पुलिस की एडवाइजरी और व्यवस्था

  • दोपहिया वाहन पर दो से अधिक सवारी नहीं होनी चाहिए.
  • तेज रफ्तार में वाहन नहीं चलाएं.
  • नशे में वाहन चलाने पर कार्रवाई होगी.
  • पुलिस शहर में जगह- जगह बैरियर लगाकर चेकिंग करेगी.
  • किसी भी स्थान पर बिना अनुमति के आयोजन नहीं होगा.
  • हाईवे पर भी पुलिस की पेट्रोलिंग होगी, जिससे देर रात जश्न मनाकर लौटने वाले सुरक्षित घर पहुंच सकें.
  • यातायात पुलिस के 100 से अधिक कर्मचारी विभिन्न मार्ग प पर रहेंगे. जाम लगने पर क्यूआरटी भी पहुंच जाएंगी.
  • शाम 7 बजे से ही पुलिस चेकिंग शुरू कर देगी.
  • शहर में रात 10 बजे के बाद डीजे बजाने पर रोक रहेगी.

यह भी पढ़ें : नटवरलाल ने दत्तक पुत्र बन कर बेंच दी किसान की जमीन, 5 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज - AGRA NEWS

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.