आगरा: पुरानी कई फिल्मों देखा होगा कि हीरो दो शादियां करता है. दोनों को अलग-अलग रखता है और भनक नहीं लगने देता. ऐसा ही कुछ मामला आगरा पुलिस कमिश्नरेट के परिवार परामर्श केंद्र में गुरुवार को पहुंचा. दो महिलाओं की कहानी सुनकर काउंसलर और पुलिसकर्मी का सिर चकरा गया. क्योंकि एक ही युवक को दोनों ही महिलाएं अपना पति बता रही थीं. दोनों ही एक दूसरे को बाहर वाली बता रही थीं. काउंसलिंग के बाद काउंसलर ने दोनों महिलाओं से कहा कि अगली तिथि पर साक्ष्य के साथ आएं.
दोनों ने एक युवक पर किया दावाः आगरा पुलिस लाइन में स्थित पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में गुरुवार को पति और पत्नी के विवाद में काउंसलिंग की चल रही थी. काउंसलर ने सात दंपति की काउंसलिंग करके सुलह कराई. तभी दो महिलाएं काउंसलिंग में पहुंची. दोनों महिलाओं का दावा किया कि ये युवक हमारा पति है. जिसे सुनकर काउंसलर और पुलिसकर्मी हैरान रह गए.
दोनों का पति को जाल में फंसाने का आरोपः परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर सतीश खिरवार ने बताया कि एक युवक को दो महिलाओं ने अपना पति होने का दावा किया. दोनों महिलएं एक दूसरे पर अपने पति को जाल में फंसाने का आरोप लगा रही थीं. जब उनकी काउंसलिंग की तो पता चला कि एक महिला ने युवक से 2020 में शादी की तो दूसरी ने 2022 में शादी होने की जानकारी दी.
एक से प्रेम विवाह तो दूसरी से से अरेंज मैरेजः काउंसलर डॉ. सतीश खिरवार ने बताया कि काउंसलिंग में ये बात सामने आई कि युवक ने पहले एक महिला से प्रेम विवाह किया. उसे बिना किसी को बताए ही अलग रखा था. इसके बाद दो साल बाद युवक ने परिजन की रजामंदी पर दूसरी महिला से शादी की. ऐसे में अब दोनों महिलाओं को साक्ष्य लेकर आने के लिए अगली तिथि पर बुलाया है. इसके साथ ही युवक और महिलाओं के परिजन भी बुलाए हैं.
बीएड पास बहू का खेत पर काम करने से इनकारः परिवार परामर्श केंद्र में एक अन्य मामला भी दिलचस्प रहा. काउंसलर ने बताया कि बीएड पास युवती की 2022 में दसवीं पास किसान से शादी हुई. परिवार संपन्न है. मगर, सास चाहती है कि बहू उनकी तरह खेत के कामों को भी देखे. जबकि, बीएड पास बहू ने खेत पर जाने और काम देखने से इनकार कर दिया. जिससे मामला परिवार परामर्श तक आया. जिस पर काउंसलिंग में सास और पति को समझाया कि बहू को शिक्षक बनाएं. जिससे पति और परिवार का मान बढेगा. जिससे दोनों में सुलह हो गई.
इसे भी पढ़ें-सोशल मीडिया पर लग्जरी कार संग युवक को देख हुआ प्यार फिर की शादी....आठ माह बाद तलाक की नौबत