बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी में एक युवक को अपने दोस्त की बहन से प्रेम हो गया. दोनों एक साथ एक ही कॉलेज में पढ़ते थे. यह बात युवती के भाई को सही नहीं लगी तो उसने दोस्त के घर आने पर रोक लगा दी. इससे नाराज दोस्त ने युवती के भाई की निर्मम हत्या कर दी और शव को नहर में फेंक दिया. पुलिस ने जब छानबीन शुरू की तो एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के रहने वाले सुशील कुमार तिवारी का बीएससी फर्स्ट ईयर में पढ़ने वाला पुत्र शिवम तिवारी चार दिन पहले यानी 22 दिसम्बर को बाइक से घर से परीक्षा देने निकला था. परीक्षा देने के बाद वह रसौली चौपुला के पास एसडी इंडस्ट्रीज पर अपनी जॉब पर चला गया. जहां से शाम करीब सवा सात बजे बाइक से घर के लिए निकला. लेकिन, जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और मसौली थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई.
पुलिस ने जब मामले की छानबीन शुरू की तो हैरान कर देने वाले मामले का खुलासा हुआ. शिवम की हत्या कर उसके शव और बाइक को नहर में फेंक दिया था. स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने नहर में शव की तलाश शुरू की. आखिरकार 25 दिसम्बर को शिवम का शव नहर से बरामद कर लिया गया. डिजिटल डेटा और मैनुअल इंटेलीजेंस की मदद से पुलिस ने गुरुवार को आरोपी जय सिंह गौतम निवासी पहलीपार मजरे सुरसंडा थाना मसौली को गिरफ्तार कर लिया.
उसकी निशानदेही पर मोबाइल फोन और हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई. एडिशनल एसपी डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि आरोपी जय सिंह गौतम व शिवम की बहन एक ही कॉलेज में पढ़ते थे. इसी दौरान दोनों की घनिष्ठता हो गई. आरोपी जयसिंह उसके घर आने जाने लगा. शिवम को यह बात बुरी लगती थी. लिहाजा उसने जयसिंह को अपने घर आने से रोक दिया. बस इसी बात से जयसिंह शिवम से रंजिश रखने लगा.
22 दिसम्बर को शाम को आरोपी जयसिंह द्वारा शिवम की हत्या करने के उद्देश्य से शहाबपुर से कुल्हाड़ी खरीदी और रसौली क्रॉसिंग के पास स्थित दुकान से शराब व चाउमीन खरीदी. उसके बाद शिवम को फोन करके अपनी छोटी बहन के बेटी होने की खुशी में पार्टी देने के लिए शहाबपुर नहर पुलिया पर बुलाया. दोनों ने साथ में मिलकर शराब पी. मौका देखकर जयसिंह ने शिवम के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी. शव व बाइक को नहर में फेंक दिया.
ये भी पढ़ेंः मेरठ में भाजपा नेता के रिश्तेदार की अपहरण के बाद हत्या; गोलियों से भूनकर उतारा मौत के घाट