आगरा : सपा नेत्री व पूर्व मेयर प्रत्याशी जूही प्रकाश ने बुधवार को फेसबुक पर विवादस्पद पोस्ट किया. जूही प्रकाश ने लिखा कि इंसाफ नहीं मिला तो मैं सुसाइड कर लूंगी. मुकदमा दर्ज कराने के बावजूद पति की गिरफ्तारी नहीं हो रही है. आरोपी पति हर दिन मानसिक उत्पीड़न कर रहा है. मैं बेहद आहत हूं. मुझे न्याय नहीं मिला तो मैं जिंदा नहीं रहूंगी.
बता दें, आगरा नगर निगम चुनाव में सपा की टिकट पर मेयर का चुनाव लड़ चुकी जूही प्रकाश ने अपने पति के खिलाफ थाना सिकंदरा में तहरीर दी है. आरोप है कि उनके पति योगेंद्र प्रताप सिंह ने उनके साथ मारपीट की. जान से मारने की कोशिश की. बामुश्किल किसी तरह से बचकर घर से निकली थी. अक्टूबर 2024 में पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था. अभी तक पुलिस ने इस मामले में पति को गिरफ्तार नहीं किया है. वहीं योगेंद्र प्रताप ने भी सितंबर 2024 को सिकंदरा थाना में पत्नी जूही प्रकाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.
पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप : बुधवार को सपा नेत्री जूही प्रकाश ने फेसबुक लाइव किया. उन्होंने कहा कि लगातार मुझे और मेरे परिवार को गंदी-गंदी गालियां दी जा रही हैं. इसके पास स्क्रीनशॉट और रिकॉर्डिंग मौजूद है. मैंने पुलिस को सबूत दिए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है. पुलिस हर बार मुझे आज और कल करके टरका रही है. दो माह से परेशान हूं. आरोपी पति और उसके परिवार पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जिस बिल्डिंग में मैं रहती थी. उसके लोगों ने जो प्रूफ और बयान दिए हैं. उन सबूतों पर आगे कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
जूही की याचिका हो गई थी खारिज : सपा नेत्री ने अधिवक्ता के माध्यम से पति की ओर से दर्ज कराए गए मुकदमे को लेकर कोर्ट में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था. सपा नेत्री जूही की याचिका खारिज हो गई थी. सपा नेत्री जूही प्रकाश का आरोप है कि पति दिन-रात मुझ पर आरोप लगाता है. सोशल मीडिया एकाउंट पर गंदी-गंदी गालियां देता है. मेरे पास सबकी रिकॉर्डिंग है.
कारोबारी योगेंद्र ने दर्ज कराया मुकदमा : कारोबारी योगेंद्र की शिकायत पर सिकंदरा थाना पुलिस ने शाहगंज निवासी जूही प्रकाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. योगेंद्र का आरोप है कि पत्नी सपा नेत्री जूही प्रकाश से फेसबुक के जरिए मुलाकात हुई थी. 2019 में जब मैं दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहा था. तभी जूही ने मुझसे कहा था कि वह भी यूपीएससी की तैयारी कर रही है. हम दोनों में धीरे-धीरे बातचीत शुरू हो गई. जूही ने झूठ बोला और मुझे जाल में फंसा लिया. जूही ने 2023 में आगरा निगम के मेयर पद के लिए लड़ा. तब मुझसे 50 लाख रुपये लिए और रुपये नहीं दिए. झूठे केस में जेल भिजवाने की धमकी दी. जूही ने 31 मई 2024 में डीसीपी सिटी के शिकायत की तो मैंने दबाव में 1 जून 2024 को आर्य समाज मंदिर में जूही प्रकाश के साथ शादी कर ली. 17 सितंबर को भी झगड़े के दौरान फिर से कांच की बोतल से जूही ने सिर पर वार किया और बोतल पीठ में घोंप दी.