ETV Bharat / state

केमिस्ट स्टोर पर बिक रहीं थीं 'नॉट फॉर सेल' दवाएं, 9 बोरों में भरी मिलीं, 2 बंडल इंजेक्शन भी जब्त, 8 लाख है कीमत - BLACK MARKETING OF MEDICINES

आगरा पुलिस, एसटीएफ और ड्रग्स विभाग की टीम ने जगनेर कस्बे में केमिस्ट स्टोर संचालक को किया गिरफ्तार.

गिरफ्त में केमिस्ट स्टोर संचालक व बरामद दवाएं.
गिरफ्त में केमिस्ट स्टोर संचालक व बरामद दवाएं. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 12 hours ago

आगरा : पुलिस कमिश्नरेट पुलिस आगरा, एसटीएफ और ड्रग्स विभाग की टीम ने जगनेर कस्बा में 'नॉट फॉर सेल' की दवा और नशीले इंजेक्शन का जखीरा पकड़ा. जब्त दवाओं की कीमत करीब 8 लाख रुपये है. संदिग्ध दवाओं के सैंपल भी ड्रग्स विभाग की टीम ने लिए हैं. केमिस्ट स्टोर संचालक को गिरफ्तार किया गया है. केमिस्ट संचालक की निशानदेही पर पुलिस और ड्रग विभाग की टीमें उन मेडिकल रिप्रजेंटेटिव का सुराग लगा रहीं हैं, जो केमिस्ट संचालक को ये दवाएं उपलब्ध कराते थे.

जानकारी देते एसीपी इमरान अहमद. (Video Credit : ETV Bharat)

एसीपी खेरागढ़ इमरान अहमद ने बताया कि सूचना मिली थी कि जगनेर में भवनई रोड पर बिंदल केमिस्ट स्टोर पर संदिग्ध दवाओं का जखीरा रखा है. यहां से फिजिशियन सैंपल की दवाएं, जिन पर 'नॉट फॉर सेल' लिखा है, बिक रहीं हैं. आगरा पुलिस कमिश्नरेट, एसटीएफ और ड्रग विभाग की टीमों ने केमिस्ट अमित की दुकान पर छापा मारा. अमित की होलसेल की दुकान है, वो रिटेल में भी दवाएं बेचता है. एसीपी ने बताया कि बिंदल केमिस्ट से 9 बोरे फिजीशियन सैंपल की दवाएं मिली हैं. इन पर 'नॉट फॉर सेल' लिखा है. साथ ही 2 बंडल ब्यूप्रेनोफिन इंजेक्शन भी मिले हैं. सभी दवाएं जब्त कर ली गई हैं. इस मामले में बुधवार शाम थाना जगनेर में मुकदमा दर्ज कराया गया है.

सैंपल की दवाएं खरीदता था : एसीपी खेरागढ़ इमरान अहमद ने बताया कि बिंदल केमिस्ट के संचालक अमित कुमार को गिरफ्तार किया है. आरोपी अमित कुमार ने पूछताछ में खुलासा किया कि सैंपल की दवाएं वह सस्ते रेटों पर खरीद लेता है. इसके बाद इन पर महंगी रेट की स्लिप लगाकर बेचता है. ये दवाएं मेडिकल रिप्रजेंटेटिव्स से खरीदता था.

यह भी पढ़ें : एक्शन में स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक, जौनपुर के 3 फार्मासिस्ट निलंबित, निजी मेडिकल स्टोर पर मिली थी सरकारी दवाई - Black marketing of medicines in Jaunpur

यह भी पढ़ें : कालाबाजारी: इंजेक्शन की कीमत सुनकर भौचक्के रह गए सिटी मैजिस्ट्रेट - सिटी मजिस्ट्रेट

आगरा : पुलिस कमिश्नरेट पुलिस आगरा, एसटीएफ और ड्रग्स विभाग की टीम ने जगनेर कस्बा में 'नॉट फॉर सेल' की दवा और नशीले इंजेक्शन का जखीरा पकड़ा. जब्त दवाओं की कीमत करीब 8 लाख रुपये है. संदिग्ध दवाओं के सैंपल भी ड्रग्स विभाग की टीम ने लिए हैं. केमिस्ट स्टोर संचालक को गिरफ्तार किया गया है. केमिस्ट संचालक की निशानदेही पर पुलिस और ड्रग विभाग की टीमें उन मेडिकल रिप्रजेंटेटिव का सुराग लगा रहीं हैं, जो केमिस्ट संचालक को ये दवाएं उपलब्ध कराते थे.

जानकारी देते एसीपी इमरान अहमद. (Video Credit : ETV Bharat)

एसीपी खेरागढ़ इमरान अहमद ने बताया कि सूचना मिली थी कि जगनेर में भवनई रोड पर बिंदल केमिस्ट स्टोर पर संदिग्ध दवाओं का जखीरा रखा है. यहां से फिजिशियन सैंपल की दवाएं, जिन पर 'नॉट फॉर सेल' लिखा है, बिक रहीं हैं. आगरा पुलिस कमिश्नरेट, एसटीएफ और ड्रग विभाग की टीमों ने केमिस्ट अमित की दुकान पर छापा मारा. अमित की होलसेल की दुकान है, वो रिटेल में भी दवाएं बेचता है. एसीपी ने बताया कि बिंदल केमिस्ट से 9 बोरे फिजीशियन सैंपल की दवाएं मिली हैं. इन पर 'नॉट फॉर सेल' लिखा है. साथ ही 2 बंडल ब्यूप्रेनोफिन इंजेक्शन भी मिले हैं. सभी दवाएं जब्त कर ली गई हैं. इस मामले में बुधवार शाम थाना जगनेर में मुकदमा दर्ज कराया गया है.

सैंपल की दवाएं खरीदता था : एसीपी खेरागढ़ इमरान अहमद ने बताया कि बिंदल केमिस्ट के संचालक अमित कुमार को गिरफ्तार किया है. आरोपी अमित कुमार ने पूछताछ में खुलासा किया कि सैंपल की दवाएं वह सस्ते रेटों पर खरीद लेता है. इसके बाद इन पर महंगी रेट की स्लिप लगाकर बेचता है. ये दवाएं मेडिकल रिप्रजेंटेटिव्स से खरीदता था.

यह भी पढ़ें : एक्शन में स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक, जौनपुर के 3 फार्मासिस्ट निलंबित, निजी मेडिकल स्टोर पर मिली थी सरकारी दवाई - Black marketing of medicines in Jaunpur

यह भी पढ़ें : कालाबाजारी: इंजेक्शन की कीमत सुनकर भौचक्के रह गए सिटी मैजिस्ट्रेट - सिटी मजिस्ट्रेट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.