पटनाःमनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने आईएएस संजीव हंस के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. संजीव हंस के अलावा इनके सहयोगियों के खिलाफ भी शिकंजा कसा है. प्रवर्तन निदेशालय ने तीन शहरों में 23.72 करोड़ की संपत्ति अटैच की है.
तीन शहरों में कार्रवाई: ईडी ने संजीव हंस के खिलाफ सोमवार को दिल्ली, नागपुर और जयपुर में कुल 7 संपत्ति जब्त की है जिसकी कीमत 23 करोड़ 27 लाख बतायी जा रही है. नागपुर में जमीन के तीन प्लॉट, दिल्ली में एक फ्लैट और जयपुर में तीन फ्लैट को कब्जे में लिया है. ईडी के मुताबिक संजीव हंस इसके मालिक थे.
दूसरे के नाम पर थी प्रोपर्टी: ईडी ने के मुताबिक ऊर्जा विभाग के ठेकेदार प्रवीण कुमार चौधरी, कोलकाता के व्यवसायी पुष्पराज बजाज और उनके परिवार के नाम पर यह संपत्ति रजिस्टर्ड थीं. 6 दिसंबर को एजेंसी ने संजीव हंश की पत्नी मोना हंस से पूछताछ की थी. तीन घंटे की पूछताछ में ईडी को कई साक्ष्य मिले. इसी के आधार पर संपत्ति जब्त की गयी है.