पटना:लोकसभा चुनाव 2024को ध्यान में रखते हुए भ्रामक, अफवाह और समाज में अशांति फैलाने वाले मैसेज, फोटो, वीडियो और सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाने की संभावना को देखते हुए आर्थिक अपराध इकाई की ओर से पिछले 16 मार्च से 24x7 सोशल मीडिया पेट्रोलिंग एवं मॉनिटरिंग यूनिट सुचारू रूप से संचालित हैं. वहीं इस यूनिट की पैनी निगाह सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर रहती है और वैसे लोगों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है.
अब तक 95 शिकायतें दर्ज: सोशल मीडिया के संचालन के क्रम में सोशल मीडिया मॉनिटरिंग एवं इनपुट कंप्लेन में अभी तक कुल 95 शिकायतें दर्ज हुई हैं, जिनमें से 10 शिकायतों पर मामले की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई जा चुकी है. आर्थिक अपराध इकाई के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए इन सभी 95 शिकायतों पर संबंधित सोशल मीडिया एवं कई कम्पनी पर सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 के तहत पत्राचार करते हुए विवादित पोस्ट, प्रोफाईल को सोशल मीडिया प्लेटफार्म से हटाने के लिए नोटिस भेजा गया है.
हटाए गए कई विवादित पोस्ट: अब तक कुल 38 मामलों में विवादित पोस्ट और प्रोफाईल को सोशल मीडिया प्लेटफार्म से हटाया जा चुका है. इसके अतिरिक्ति राज्य के विभिन्न जिलों से पत्राचार करते हुए इन विवादित पोस्ट और प्रोफाईल के संदर्भ में जांच एवं सत्यापन कर विवादित पोस्ट करने वाले के विरूद्ध अग्रतर विधि-सम्मत् कार्रवाई के लिए आदेश भेजी गई है. इसके अतिरिक्त गलत पोस्टों को चिह्नित कर सोशल मीडिया प्लेटफार्म की फैक्ट चेकिंग सुविधा के सहयोग से इस प्रकार की पोस्टों पर भी कार्रवाई की जा रही है.