नई दिल्ली:दिल्ली में एक और खूबसूरत और इको-फ्रेंडली ग्रीन स्पेस की शुरुआत होने जा रही है, जो 450 एकड़ में फैले यमुना के बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में विकसित किया जा रहा है. इस ग्रीन स्पेस का नाम 'यमुना वाटिका' रखा गया है, जो शहरवासियों को प्रकृति के नजदीक लाने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी जागरूक करेगा. दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने एक पर पोस्ट और वीडियो साझा करते हुए उपरोक्त जानकारी दी है.
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने एक्स पर पोस्ट डालकर जानकारी दी है कि यमुना वाटिका में 9 एकड़ क्षेत्र में रंग-बिरंगे फूलों के बगीचे होंगे, जो प्रकृति प्रेमियों के लिए एक अद्भुत अनुभव साबित होंगे. यहां 10,000 बांस के पेड़ लगाए जाएंगे, जो प्रदूषण को कम करने और पर्यावरण में सुधार लाने का काम करेंगे. इसके अलावा, 8,000 स्वदेशी फूलों वाले पेड़ लगाए जाएंगे, जिनमें गुलमोहर, अमलताश जैसे सुंदर वृक्ष शामिल हैं. इस ग्रीन स्पेस में चिनार और चेरी ब्लॉसम जैसे विदेशी वृक्ष भी होंगे, जो विशेष रूप से सर्दियों में आकर्षण का केंद्र बनेंगे.
यमुना वाटिका का उद्देश्य केवल पर्यावरण की रक्षा करना नहीं है, बल्कि यह दिल्लीवासियों को एक शांति और प्राकृतिक सौंदर्य का अनुभव भी प्रदान करेगा. यह पार्क शहर के प्रदूषण से राहत पाने और प्रकृति से जुड़ने का एक शानदार अवसर होगा. दिल्ली वाले जनवरी 2025 में यहां एक रंगीन फूलों की महक और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने के लिए तैयार हैं. यमुना वाटिका दिल्ली का एक नया पर्यावरणीय धरोहर बनेगा, जो शहर की हरियाली में एक नया अध्याय जोड़ेगा.
ये भी पढ़ें :