पटना: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चुनाव आयोग ने तैयारी तेज कर दिया है. अपने सेवा का 3 साल पूरा करने वाले पदाधिकारी और कर्मचारियों के तबादले से संबंधित दिशा निर्देश भी चुनाव आयोग की तरफ से सरकार को दिया गया है. चुनाव आयोग ने साफ कहा है कि जिस लोकसभा क्षेत्र में पदाधिकारी और कर्मचारी हैं उसी में तबादला नहीं किया जाएगा. चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के बाद सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से सभी जिलाधिकारी को पत्र लिखकर तबादला से संबंधित रिपोर्ट मांगी है.
चुनाव आयोग ने तबादला संबंधित जारी किया निर्देश : सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव बी राजेंद्र की ओर से जारी पत्र में सभी डीएम को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश की जानकारी दी गई है. शत प्रतिशत उसे पालन करने के लिए कहा गया है. लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने पहले ही साफ निर्देश दिया है कि जो भी पदाधिकारी और कर्मचारी अपने सेवा काल के 3 साल जिस लोकसभा क्षेत्र में पूरा कर लिए हैं उस लोकसभा क्षेत्र में तबादला नहीं होगा. बल्कि उससे अलग कहीं भी तबादला किया जा सकता है.
तबादले की रिपोर्ट EC ने की तलब: लेकिन तबादले में हो रही अनियमितता को लेकर चुनाव आयोग की तरफ से सरकार को सख्त निर्देश दिया गया और उसके बाद ही सामान्य प्रशासन ने सभी डीएम को पत्र लिखा है. तबादला को लेकर पूरी रिपोर्ट तलब की है. दूसरी तरफ चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के बाद चुनाव कार्यो के लिए केंद्र सरकार, राज्य सरकार, बैंक कार्यालय तथा उपक्रमों से कर्मचारियों की विवरणी को पोर्टल पर एंट्री की जा रही है.
चुनाव की तैयारी शुरू: चुनाव कार्य के लिए प्रशिक्षण का काम भी शुरू किया गया है. इसमें निर्वाचन संबंधी प्रक्रियाओं जैसे मतदान प्रबंधन, ईवीएम की जानकारी, मॉक पोल, मतगणना, आदर्श आचार संहिता का अनुपालन, विधि व्यवस्था की जानकारी दी जा रही है. पटना जिले में जागरूकता के लिए जीविका दीदी को भी लगाया गया है. जीविका के अंतर्गत 2725 ग्राम संगठन तथा 65 क्लस्टर लेवल के फेडरेशन जागरूकता अभियान में सक्रिय हैं.
मार्च में कभी भी जारी हो सकती है अधिसूचना: 1000 कचरा संग्रहण वाहनों एवं पटना स्मार्ट सिटी के 51 पब्लिक एड्रेस सिस्टम तथा 15 वेरिएबल मैसेज डिस्प्ले के माध्यम से लोगों को वोट देने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है, तो कई तरह के उपाय भी किये जा रहे हैं. नदी के रास्ते शराब, मादक पदार्थ, अवैध हथियार और रुपए की तस्करी पर पुलिस की नजर रहेगी. इसके लिए पुलिस को मोटर बोट भी मुहैया कराया जाएगा. तो एक तरह से पुलिस की सक्रियता भी बढ़ने वाली है. चुनाव आयोग के दिशा निर्देश पर बिहार सरकार का सरकारी अमला अब एक्टिव हो गया है.
ECI ने किया था बिहार दौरा: लोकसभा चुनाव को लेकर पिछले दिनों 19 फरवरी से मुख्य चुनाव आयुक्त के नेतृत्व में चुनाव आयोग की टीम ने तीन दिनों तक बिहार का दौरा किया था. राजधानी पटना में राजनीतिक दलों, सभी जिले के डीएम, एसपी और मुख्य सचिव, डीजीपी सहित आला अधिकारियों के साथ बातचीत की थी. इसके मद्देनजर आयोग ने दिशा निर्देश भी जारी किया था. मार्च में कभी भी चुनाव की घोषणा चुनाव आयोग कर सकता है और उस दिशा में अब तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद आचार संहिता भी लग जाएगा तो उसका भी सख्ती से पालन करने का निर्देश आयोग के तरफ से दिया गया है.
ये भी पढ़ें-