झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024: नहीं चलेगा धन बल! एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर भी चुनाव आयोग की टीम तैनात - EC team to stop money power - EC TEAM TO STOP MONEY POWER

लोकसभा चुनाव 2024 में धन बल का लिमिट से ज्यादा इस्तेमाल ना हो इसे लेकर चुनाव आयोग पूरी तरह से पैनी निगरानी कर रहा है. एयरपोर्ट बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर खास नजर रखी जा रही है.

EC team to stop money power
EC team to stop money power

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 21, 2024, 3:40 PM IST

रांची: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव आयोग ने धन बल के प्रयोग की रोकथाम के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं. भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश पर वैसे तो देशभर में चौकसी बरती गई है. मगर झारखंड में इसकी रोकथाम के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आचार संहिता का अक्षरशः: पालन कराने के लिए कई कदम उठाए गए है.

एयरपोर्ट, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर रखी जायेगी चौकसी

के रवि ने बताया कि किसी प्रत्याशी या उनके समर्थकों के द्वारा वोट के लिए कोई प्रलोभन या धमकी दी जाती है तो यह दंडनीय अपराध है. आयोग ने चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष कराने के लिए संकल्पित है. चुनाव आयोग के निर्देश पर एयरपोर्ट बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के आवागमन पर नजर रखने के लिए एक टीम गठित की जा रही है. इस टीम में आयकर विभाग,कमर्शियल टैक्स विभाग के साथ-साथ जिला प्रशासन और चुनाव आयोग के अधिकारी होंगे.

प्रत्याशियों के खर्च पर भी नजर

चुनाव आयोग की टीम के द्वारा आयोग द्वारा निर्धारित कैश की आवाजाही पर नजर रखी जायेगी. इसके अलावा प्रत्याशियों के खर्च पर भी नजर रखने के लिए जिला से लेकर प्रदेश स्तर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में गठित की जा रही है. उप निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा के अनुसार यह कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्यरत रहेगी जिसमें किसी भी तरह की सूचना या शिकायत आने पर त्वरित कारवाई के लिए कदम उठाया जायेगा.

टोल फ्री नंबर 1950 के जरिए दे सकते हैं सूचना

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर हर जिले में खोले जा रहे कंट्रोल रूम में आप उसे जिले के एसटीडी कोड के साथ टोल फ्री नंबर 1950 डायल कर किसी भी तरह की सूचना या शिकायत चुनाव आयोग तक पहुंचा सकते हैं. आम लोगों के द्वारा मिलने वाली शिकायत पर आयोग ने 100 मिनट के अंदर कार्रवाई करने का समय निर्धारित किया है.

ये भी पढ़ें:

लोकसभा चुनाव 2024: आचार संहिता कड़ाई से पालन कराने में जुटा आयोग, 50 हजार से अधिक कैश मिलने पर होगी कार्रवाई

झामुमो की चुनाव आयोग से मांग: इलेक्टोरल बॉन्ड्स के माध्यम से राजनीतिक दलों को मिली चंदे की राशि को आयोग करे जब्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details