झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, झारखंड से हुई बड़ी जब्ती - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION

चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है. अब तक आयोग ने झारखंड से बड़ी जब्ती की है.

Seizure by EC in Jharkhand
आयोग द्वारा की गई कार्रवाई (फोटो- ईसीआई)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 7, 2024, 7:33 AM IST

Updated : Nov 7, 2024, 8:07 AM IST

रांची:विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग लगातार जब्ती की कार्रवाई कर रहा है. चुनाव की घोषणा से अबतक आयोग ने झारखंड से करीब 158 करोड़ रुपए की जब्ती की है. इनमें नकदी के साथ शराब, ड्रग्स, और कई तरह के फ्रीबिज शामिल हैं. चुनाव आयोग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, जब्त किए गए रुपये 2019 की तुलना में तीन गुना अधिक, हर घंटे बढ़ रही है.

दरअसल, चुनाव आयोग की ओर बताया गया कि चुनाव आयोग के अधीन एजेंसियों ने मतदाताओं को किसी भी तरह के प्रलोभन से बचाने के लिए महाराष्ट्र, झारखंड और उपचुनावों में 558 करोड़ रुपये की नकदी, मुफ्त सामान, शराब, ड्रग्स और कीमती धातुएं जब्त की हैं. चुनाव की घोषणा के बाद से अकेले महाराष्ट्र में लगभग 280 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं.

वहीं झारखंड से अब तक 158 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं. दोनों चुनावी राज्यों में संयुक्त जब्ती 2019 के विधानसभा चुनाव से 3.5 गुना अधिक है. 2019 के चुनाव में महाराष्ट्र में 103.61 करोड़ रुपये की जब्ती दर्ज की गई थी, जबकि झारखंड में यह 18.76 करोड़ रुपये थी.

चुनाव आयोग के आंकड़े (फोटो- ईसीआई)

गौरतलब हो कि चुनाव में किसी भी तरह के प्रलोभन के प्रति आयोग 'जीरो टॉलरेंस' नीति पर काम कर रही है. इसे लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दे रखा है. उन्होंने अवैध शराब, ड्रग्स, मुफ्त उपहार और नकदी के वितरण और आवाजाही को रोकने के लिए कई एजेंसियों की संयुक्त टीमें बना कर काम करने का निर्देश दिया हुआ है.

हाल ही में, 2 चुनावी राज्यों और उनके पड़ोसी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सीएस, डीजीपी, आबकारी आयुक्तों और प्रवर्तन एजेंसियों के साथ एक बैठक के दौरान सीईसी राजीव कुमार ने इंटर-स्टेट सीमाओं पर आवाजाही की सख्त निगरानी पर जोर दिया था, साथ ही एजेंसियों को व्यापक रोकथाम के लिए जब्ती के लिए बैकवर्ड लिंकेज स्थापित करने का भी निर्देश दिया है.

यह भी पढ़ें:

Jharkhand Assembly Elections 2024: हेमंत सोरेन के हेलीकॉप्टर को रोके जाने के मामले में चुनाव आयोग सख्त, जवाब तलब

Jharkhand Election 2024: बीजेपी प्रत्याशी सत्येंद्र तिवारी का नामांकन रद्द करने की मांग, JMM ने आयोग को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम

Jharkhand Assembly Election 2024: घर-घर पहुंचेगी मतदाता सूचना पर्ची, पहले चरण की वोटिंग के लिए 5 नवंबर तक होगा वितरण

Last Updated : Nov 7, 2024, 8:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details