रांची:विधानसभा चुनाव के दौरान वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग इन दिनों विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. इसी के तहत आज से मतदाता जागरूकता अभियान #VoteDeneChalo के तहत चुनाव आयोग की ओर से पूरे प्रदेश में सोशल मीडिया अभियान चलाया जा रहा है.
शाम पांच से सात बजे तक आयोजित इस मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में बीएलओ और बीएजी यानी बूथ स्तरीय जागरूकता समूह सुबह से ही मतदान केंद्रों पर कई कार्यक्रम आयोजित करेंगे. वे कार्यक्रम की फोटो, वीडियो, ऑडियो आदि अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर #VoteDeneChalo के साथ पोस्ट और शेयर करेंगे.
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी नेहा अरोड़ा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस अभियान में आम जनता के साथ-साथ मीडिया के लोग भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से चुनाव संबंधी जागरूकता सामग्री इस हैशटैग के साथ पोस्ट और शेयर करें.
पिछले चुनाव से ज्यादा पोस्टल बैलेट- नेहा अरोड़ा
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. नेहा अरोड़ा ने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव के लिए पोस्टल बैलेट से मतदान के लिए कुल 2,60,814 आवेदन प्राप्त हुए हैं. पोस्टल बैलेट से मतदान की प्रक्रिया जारी है. पोस्टल बैलेट के लिए ये आवेदन पिछले किसी भी आम चुनाव से ज्यादा हैं. संभावना है कि पिछले चुनावों की तुलना में इस बार पोस्टल बैलेट से मतदान में बढ़ोतरी होगी.